scorecardresearch
 

क्या सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर को स्टॉक करती हैं सारा अली खान? बताया

Sara Ali Khan interview सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया है कि वे सोशल मीडिया पर किसको स्टॉक करती हैं. साल 2018 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

साल 2018 में सारा अली खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं.  केदारनाथ और सिम्बा की सफलते से सारा अली खान के सितारे बुलंदी पर हैं. उनके एक्टिंग की प्रशंसा की जा रही है. साथ ही उनकी हाजिर जवाबी और चुलबुले अंदाज की दुनिया दीवानी हो गई है. सारा के साथ ही श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी साल 2018 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में उनके एक्टिंग की प्रशंसा की गई. भले ही हर तरफ दोनों की तुलना हो रही है मगर पर्सनल लाइफ में सारा और जाह्नवी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हालिया इंटरव्यू में सारा ने बताया कि वे जाह्नवी को स्टॉक करती हैं.

फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में जब सारा से पूछा गया कि वे किसे स्टॉक करती हैं. जवाब में सारा ने कहा- मैं कभी-कभी वरुण धवन और रणवीर सिंह का पेज देखती हूं इसके अलावा मैं जाह्नवी कपूर का पेज भी देखती हूं. मुझे जाह्नवी का पेज देखना अच्छा लगता है.  इसके पहले एक अन्य इंटरव्यू में सारा ने जाह्नवी के बारे में बात करते हुए कहा था- जाह्नवी और मैं दोनों काफी फनी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. हम दोनों एक साथ काफी कम्फर्टेबल रहते हैं. लोग मेरे और जाह्नवी को लेकर काफी तुलना करते हैं. लोग पूछते हैं कि दोनों में कौन ज्यादा अच्छा है. मुझे ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री में सभी के लिए जगह है.

Advertisement

View this post on Instagram

Wilder and Wildest in the Wild 🌞🌚🌓🌛🌌🌅🇰🇪👩‍👧 #motherdaughter #hakunamatata #pinksky

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

Happy Republic Day India 🇮🇳 गणतंत्र दिवस मुबारक 🙏 #proudtobeindian #jaihind #freedom #justice #liberty #fraternity #equality #tolerance #largestdemocracy #ibelieve

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

#janhvikapoor #jhanvikapoor #saraalikhan #ananyapanday #tarasutaria #bollywood #shraddhakapoor #shraddha . #shraddhafans #shraddhakapoorsuperfans #shraddhakapoorfans #shraddhaarya #shraddhadas #varundhawan #aliabhat #kirtisanon #jacquelinefernandez #akshaykumar #prachidesai #aashiqui2 #madhuridixit #katrinakaif #deepikapadukone #ranbirkapoor #ranveersingh #sonamkapoor #bipashabasu #ileanadruz #nargisfakhri

A post shared by Janhvi Kapoor Queen 💙 (@janhvi_ily) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी ने गुंजन शर्मा की बायोपिक पर काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त में भी काम करती हुई नजर आएंगी. सारा अली खान की बात करें तो इस बात की अफवाह चल रही है कि सारा, डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग साल 2019 जुलाई से कर दी जाएगी. जबकी इसे साल 2020 में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement