सारा अली खान और कार्तिक आर्यन लव आज कल के सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं. सारा ने चैट शो कॉफी विद करण में बताया था कि उनका कार्तिक आर्यन पर क्रश है और वह उनके साथ कॉफी डेट पर जाना चाहती है. लगता है उनकी यह बात सच हो गई. कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें कार्तिक और सारा एक रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर दिल्ली के एक रेस्टोरेंट की है जहां पर दोनों डिनर डेट पर पहुंचे है. दोनों काफी खुश दिख रहे हैं.
इस दौरान उनके साथ कई दोस्त भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. लव आज कल के पहले शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में पूरी हो चुकी है. अब इसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं. इसका पहला पार्ट 2009 में रिलीज हुआ जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में नजर आए थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. इसके सक्सेस के बाद इम्तियाज अली ने फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला लिया था. यह फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का नाम आज कल कर दिया गया है. इससे पहले यह लव आज कल 2 के नाम से रिलीज होने वाली थी. गौरतलब है कि सारा ने केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें हाल ही में सिम्बा फिल्म के लिए बेस्ट फीमल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है.