scorecardresearch
 

वायरल है सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की ये फोटो, शूटिंग सेट से लीक हुई तस्वीर

इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. इसमें दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

Advertisement
X
सारा अली खान कार्तिक आर्यन
सारा अली खान कार्तिक आर्यन

Advertisement

इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. अब 10 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल की तैयारियां चल रही हैं. पिछले कुछ समय से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सेट पर स्पॉट किए गए थे. उस सेट पर कार्तिक और सारा के किस को लेकर काफी चर्चा हुई थी. हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स ने ये कंफर्म नहीं किया है कि ये किस फिल्म की शूटिंग थी.

कार्तिक और सारा की एक और तस्वीर वायरल हो रही है. फिल्मफेयर मैगजीन के मुताबिक, कार्तिक और सारा फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग में ही बिजी हैं. दोनों इस तस्वीर में गंभीर दिखाई दे रहे हैं. फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू करने के बाद सारा फिल्म सिम्बा में नज़र आई थीं.  रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Looking forward to the Future Feeling grateful for the Past ❤️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

🙏🏻❤️ #LukaChuppi emerges Kartik Aaryan’s biggest *Week 1* grosser... 2019: #LukaChuppi ₹ 53.70 cr 2018: #SonuKeTituKiSweety ₹ 45.94 cr 2015: #PyaarKaPunchnama2 ₹ 39.25 cr India biz. #LukaChuppi has excellent Week 1... Controlled costing ensures that HIT status... #Repost @taranadarsh

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Post #GudduKiBidaai 😂 now its time for #KartikKiBidaai #SajanGharMainChali #AllSet ...🤫❤️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

सारा ने कॉफी विद करण पर बताया भी था कि वे कार्तिक को डेट करना चाहेंगी. इसके बाद से ही कार्तिक और सारा के लिंकअप की खबरों को हवा मिलने लगी. रणवीर सिंह ने सारा और कार्तिक को एक पार्टी में मिलाया था. वही कार्तिक आर्यन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लुका छुपी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, विनय पाठक, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement