scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन संग बाइक पर सारा अली खान, वीडियो की वजह से हो रही हैं ट्रोल

सारा अली खान अपनी अगली फिल्म लव आज कल 2 में कार्तिक आर्यन संग काम करती नजर आएंगी. हाल ही में दोनों दिल्ली की सड़कों पर बाइक चलाते नजर आए. दोनों का वीडियो वायरल है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन संग सारा अली खान
कार्तिक आर्यन संग सारा अली खान

Advertisement

सारा अली खान ने 2018 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब तक उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं हैं. दोनों सुपरहिट हैं. फिलहाल एक्ट्रेस लव आज कल 2 में कार्तिक आर्यन संग शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक दिल्ली की सड़कों पर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. कार्तिक के साथ पीछे की सीट पर सारा बैठी हैं. मगर उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है. इस वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

वीडियो में सारा और कार्तिक बातें करते दिख रहे हैं. सारा हंस रही हैं, कार्तिक उनसे कुछ कहते नजर आ रहे हैं. सारा ने ओवरकोट पहना है और कार्तिक नीली शर्ट में हैं. वीडियो को कोई पीआर स्टंट से जोड़ रहा है तो कोई हेलमेट ना पहनने के लिए सारा की क्लास लगा रहा है. कुछ लोग इसे बैड पीआर कह रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि सारा सोसाइटी को गलत मैसेज दे रही हैं.

Advertisement

वैसे ये जोड़ी रिलेशनशिप की खबरों की वजह से लगातार सुर्खियों में है. कई मर्तबा दोनों ने एक दूसरे का नाम लिया है. अब जबकि कार्तिक और सारा साथ में फिल्म कर रहे हैं तो लोगों की निगाह भी उनके ऊपर लगी हुई है.  

View this post on Instagram

#saraalikhan and #kartikaaryan snapped in delhi ❤️

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

First, think. Second, dream. Third, believe. and Finally, dare. -Walt Disney 🧠👀🤩😍🧚‍♀️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

Happiest birthday to the best brother in the world 🌍👫🎂🍾🎉🎊🎈🎁💝💙🔝 Thank you for always having my back (literally) and tolerating all my nonsense patiently (mostly) 🐒🤗

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

बताते चलें कि 2018 में सारा ने सुशांत सिंह राजपूत संग केदारनाथ मूवी से डेब्यू किया था. इसके बाद वे रणवीर सिंह के अपोजिट सिम्बा में नजर आई थीं. तीसरी फिल्म में सारा उस एक्टर के साथ काम कर रही हैं जिसे वे बहुत पसंद करती हैं. वैसे जिस तरह वीडियो में दोनों नजर आए हैं, उनके प्रशंसक नहीं चाहेंगे कि बिना सेफ्टी लिए वे बाइक चलाए. यह तरीका खतरनाक है. सितारों को ऐसा करने से बचना चाहिए.

Advertisement
Advertisement