सारा अली खान और कार्तिक आर्यन आजकल इम्तियाज अली की अनाम फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म लव आजकल का सीक्वल बताया जा रहा है. इस फिल्म की रिलीज़ डेट लॉन्च हो चुकी है. फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में कार्तिक और सारा के अलावा रणदीप हुड्डा भी खास भूमिका में नज़र आएंगे. मैड्डॉक फिल्म्स ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि अब तक इस फिल्म का नाम का फैसला नहीं हो पाया है.
इस फिल्म की शूटिंग का काफी हिस्सा दिल्ली में शूट किया गया है. सारा और कार्तिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों बाइक राइड इंजॉय करते नज़र आए थे. कार्तिक और सारा पिछले कुछ समय से अपनी केमिस्ट्री को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. कॉफी विद करण के सीजन 6 पर अपना डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने साफ कहा था कि वे कार्तिक को डेट करना चाहती हैं. इसके बाद रणवीर सिंह ने भी दोनों की एक पार्टी में मुलाकात कराई थी. कार्तिक और सारा की केमिस्ट्री की लोकप्रियता को देखते हुए इम्तियाज ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया है.
इसके बाद से ही कार्तिक और सारा के कई वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं. हाल में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कार्तिक, सारा अली खान को किस करते नजर आ रहे थे. ऐसा दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो फिल्म लव आज कल 2 का एक सीन है, जिसमें कार्तिक और सारा किस सीन शूट हुआ है. इस वीडियो को लेकर कार्तिक ने काफी मुस्कुराते हुए बयान दिया था लेकिन उन्होंने ये साफ नहीं किया था कि उस इंटीमेट सीन में ये दोनों सितारे ही थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही. वही सारा की पिछली फिल्म सिंबा ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी वहीं उनकी पहली फिल्म केदारनाथ भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.#ImtiazAli’s next, the yet untitled film starring @TheAaryanKartik, #SaraAliKhan and @RandeepHooda will release on 14th Feb 2020.
Presented by Jio Studios, #DineshVijan’s @MaddockFilms, Imtiaz Ali & @RelianceEnt’s @WeAreWSF. Currently on floor.
📸- Imtiaz Ali pic.twitter.com/j2sPSDVvF4
— Maddock Films (@MaddockFilms) March 20, 2019