मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. 45 साल की उम्र में भी वे एकदम फिट हैं और परफेक्ट बॉडी शेप में हैं. वे कई महिलाओं की आइडल भी हैं. लगता है न्यूमकर सारा अली खान भी मलाइका की टोन्ड बॉडी से इंस्पायर हो गई हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के वर्कआउट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे साथ में पिलाटे सेशन कर रही हैं.
जिम ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने ये वीडयो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें दोनों टफ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. नम्रता ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ''Back'' with my strong #PilatesGirls @saraalikhan95 @malaikaaroraofficial killing it and giving us some serious Monday motivation."
View this post on Instagram
Advertisement
वीडियो में मलाइका और सारा जिम शॉर्ट्स और टाइट बन में हैं. मलाइका ने शॉर्ट्स को ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ पेयर किया है. वहीं सारा पेस्टल कलर के पिंक टैंक टॉप और स्पोर्ट्स ब्रा में नजर आ रही हैं. मलाइका और सारा के ये वर्कआउट मूव्स फैंस को मोटिवेट कर रहे हैं. मालूम हो कि सारा अली खान का वजन बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले काफी बढ़ा हुआ था.
वे जब कोलंबिया यूनिवर्सिटी में थीं तब उनका वजन 96 किलो था. सारा पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOD) बीमारी से जूझ रही थीं. उनके लिए वजन कम करना बहुत टफ था. लेकिन एक्ट्रेस वर्कआउट और डाइट चार्ट फॉलो कर फैट से फिट हुर्ईं. वजन घटाने के बाद भी सारा अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए जिम में खूब वर्कआउट करती हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
पिछले साल सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके बाद उनकी रणवीर सिंह के अपोजिट सिम्बा रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. सारा की एक्टिंग स्किल्स को सराहा गया है. उन्हें फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है. वहीं मलाइका अरोड़ा खान अर्जुन कपूर संग रिलेशन की वजह से चर्चा में हैं.