scorecardresearch
 

कुली नं. 1 में गोविंदा-करिश्मा कपूर के आइकॉनिक सॉन्ग को रीक्रिएट करेंगे वरुण-सारा

सारा अली खान और वरुण धवन स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग जोरों पर चल रही है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि कुली नंबर 1 फिल्म के रीमेक में गोविंदा और करिश्मा कपूर का आइकॉनिका सॉन्ग मैं तो रस्ते से जा रहा था रीक्रिएट किया जाएगा.

Advertisement
X
डेविड धवन अपनी सुपरहिट फिल्म कुली नंबर 1 का सीक्वल बना रहे हैं.
डेविड धवन अपनी सुपरहिट फिल्म कुली नंबर 1 का सीक्वल बना रहे हैं.

Advertisement

सारा अली खान और वरुण धवन स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग जोरों पर चल रही है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि कुली नंबर 1 फिल्म के रीमेक में गोविंदा और करिश्मा कपूर का आइकॉनिका सॉन्ग 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' रीक्रिएट किया जाएगा.

बता दें कि गोविंदा और करिश्मा का ये सॉन्ग 90 के दशक के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है. इस पेपी गाने की फ्रेशनेस आज भी बरकार है. कुली नंबर-1 फिल्म के रीमेक में इस गाने को एक बार फिर से रीक्रिएट करने की खबर से लोगों में काफी एक्साइटमेंट है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, "मैं तो रस्ते से जा रहा था का नया वर्जन तनिष्क बागची कंपोज करेंगे. इस सॉन्ग को रिमिक्स फ्लेवर दिया जाएगा. " बता दें कि कुली नंबर 1 की शूटिंग 5 अगस्त से बैंकॉक में शुरू होगी.

Advertisement

View this post on Instagram

#SD3 second sched begins

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

फिल्म के बारे में बात करते हुए डेविड धवन ने कहा, "फिल्म को हिट बनाने में आइकॉनिक सॉन्ग का नया वर्जन अहम रोल प्ले करेगा."

डेविड धवन ने यह भी बताया, "ये हमारी फिल्म के लिए एक बड़ा गाना है. यह गाना पहले ही लाखों दिलों को जीत चुका है. लेकिन अब समय बदल गया है. इसलिए मैं वरुण और सारा के साथ बहुत ही अलग अंदाज में इस गाने को रीक्रिएट करने जा रहा हूं."

डेविड धवन ने गोविंदा और करिश्मा के साथ साल 1995 में ऑरिजिनल गाने को शूट करते वक्त के पुराने पलों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि ऑरिजिनल सॉन्ग बैंगलुरु में शूट किया गया था.

Advertisement
Advertisement