पिछले 8 महीने से एक तस्वीर की हकीकत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ये तस्वीर सारा अली खान और प्रोड्यूसर व एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की है. इसमें सारा बिकिनी लुक में है. अब जाकर विकास गुप्ता ने इस फोटो की हकीकत बताई है.
विकास गुप्ता ने पिछले साल मई में इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, लेकिन बाद में डिलीट कर दिया. उसी समय से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कोई भी इस तस्वीर की सच्चाई तक नहीं पहुंच सका. इसके बारे में तरह तरह की बातें बनाई गईं.
शिल्पा के खिलाफ क्रिमिनल केस पर विकास ने दी सफाई
अब विकास गुप्ता ने हाल ही में बॉलीवुडलाइफ को दिए इंटरव्यू में बताया है कि ये तस्वीर पुडूचेरी की है. वहां वे एक वर्कशॉप में गए थे. इस दौरान वे एक होटल में ठहरे थे और उसी होटल में सारा अली खान भी रुकी हुई थीं. जहां उनकी मुलाकात सारा से हुई और फिर कुछ फोटो सेशन हुआ.
अब सारा अली खान और विकास गुप्ता का कोई कनेक्शन नहीं है. विकास जहां हाल ही में बिग बॉस के बाद काम पर लौटे हैं, वहीं सारा अपनी डेब्यू फिल्म में बिजी हैं. सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ में नजर आएंगी.
डेब्यू से पहले ही सारा को दूसरी फिल्म का ऑफर, इस स्टार के साथ दिखेंगी?
विकास के बारे में एक और चौंकाने वाली बात पिछले दिनों सामने आई. रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा बिग बॉस 11 में एंट्री ना कर सके इसके लिए उनके खिलाफ क्रमिनल केस दर्ज करवाया गया था. शिल्पा शिंदे के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला कोई और नहीं विकास गुप्ता ही थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास गुप्ता और टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर्स नहीं चाहते थे कि शिल्पा बिग बॉस 11 का हिस्सा बनें.