कोरोना वायरस का प्रकोप जिस तरह से दुनियाभर में देखने को मिला है उस लिहाज से साल 2020 को काफी बुरा माना जा रहा है. लोग इस साल के जल्दी बीतने का इंतजार करने लगे हैं. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हुआ और लॉकडाउन होते ही जैसे सभी की गाड़ी एक जगह पर आकर ठहर गई. सभी को अपने-अपने घरों में बंद होना पड़ा. इस दौरान लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बनें. हाल ही में सारा अली खान ने भी एक्सपेक्टेशन्स और रियलिटी के तर्ज पर अपना एक फनी मीम शेयर किया है.
सारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में वे एक्सपेक्टेशन्स और रियलिटी की मदद से लॉकडाउन में अपनी हालत बयां करती नजर आ रही हैं. उन्होंने तीन तस्वीरों के जरिए ये बयां करने की कोशिश की है कि इस लॉकडाउन ने उन्हें क्या से क्या बना दिया. पहली तस्वीर एक्सपेक्टेशन की है जिसमें हसीन वादियों के बीच सारा अली खान ट्रेडिशनल लुक में मेकअप किए हुए बैठी हैं.
View this post on Instagram
Expectation 🧚🏻♀️💁🏻♀️ Reality 🤷♀️😈 Reality in 2020 👾🦹🏻♀️🙅🏻♀️ #flashbackfriday #kedarnath
टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी ने शेयर की शर्टलेस फोटो, सेलेब्स ने किया ये कमेंट
अंकिता का वर्कआउट वीडियो देखकर बोलीं आरती सिंह, मैंने कुछ नहीं सीखा
इसके बाद दूसरी तस्वीर रियलिटी की है. इसमें वे अपने घर के मेकअप रूम में बैठी हैं और कोई उनकी हेयरस्टाइल बना रहा है. तीसरी तस्वीर की बात करें तो इस तस्वीर को उन्होंने रियलिटी 2020 नाम दिया है. इसमें उन्होंने अपना जख्मी चेहरा दखाया है. उनका ये लुक फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान का है. सारा के इस मीम को काफी पसंद किया जा रहा है.
मां-भाई संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं सारा अली खान
बता दें कि सारा अली खान लॉकडाउन में अपने घर पर मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए अपनी क्यूट थ्रोबैक फोटो भी शेयर करती रहती हैं. सारा की इन फोटोज को खूब पसंद किया जाता है.