scorecardresearch
 

क्या फोन पर कार्तिक आर्यन से बात करती हैं सारा अली खान? वीडियो हो रहा वायरल

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के फैन्स उनके रिलेशन के ऑफिशियल अनाउंस होने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

Advertisement

जब से सारा अली खान ने कॉफी विद करण में इस बात का खुलासा किया है कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं तब से उनके फैन्स दोनों के रिलेशन की ऑफिशियल अनाउंस का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक सारा और कार्तिक ने एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताया है. लेकिन उनके फैन्स दोनों को लेकर कुछ और ही सोच रहे हैं.

हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह फोन पर बात करते नजर आ रही हैं. ऐसे में  फैन्स का मानना है कि वह फोन  पर कार्तिक से बात कर रही हैं और अब फैन्स सारा से इस रिश्ते को ऑफिशियल करने के लिए बोल रहे हैं और उनके इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

View this post on Instagram

Don’t be eye candy, be soul food 🧿🍭🔮

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

I told you na that call very important 😎😼 #saraalikhan #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सारा अली खान के साथ साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडेय को लेकर भी कम अफवाह नहीं है. इसे लव ट्राएंगल भी बताया जा रहा था. हाल ही में इसे लेकर जब एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट ने अनन्या से पूछा तो उन्होंने कहा, ''कोई लव ट्राएंगल नहीं है. मैं यंग हूं और मैं अभी 20 साल की हूं. ऐसे में क्रश होना सामान्य है. मैं हमेशा अपनी फीलिंग को लेकर ओपन रही हूं. और मुझे लगता है हर समय क्रश बदलता रहता है.''

गौरतलब है कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों लव आज कल के सीक्वल की शूटिंग रहे हैं. इसका फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में की गई थी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे 'लव आज कल 2' कहा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement