भले ही सारा अली खान को इंडस्ट्री में आए हुए अभी महज एक साल ही हुआ है मगर उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है. सिर्फ सारा की एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनका अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ रही है. इन दिनों सारा के कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं, जिसमें सारा डांस करती नजर आ रही हैं. सारा माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने एक दो तीन पर झूम कर नाचती नजर आ रही हैं. फैंस को भी सारा का डांस काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो में सारा अली खान व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं और माधुरी के पॉपुलर ट्रैक एक दो तीन पर डांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो एक हालिया अवॉर्ड फंक्शन का है. इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने पॉपुलर सॉन्ग आंख मारे पर डांस कर रही हैं. हूटिंग और तालियों की गड़गड़ाहट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारा के डांस को वहां मौजूद दर्शकों ने खूब एंजॉय किया.
View this post on Instagram
इन दिनों सारा अली खान कुली नंबर 1 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है. सारा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है और साथ ही उन्होंने मेकअप के दौरान की दो फोटोज भी शेयर की हैं.
कुली नंबर 1 साल 1995 में आई डेविड धवन की फिल्म का रीमेक है. इसमें गोविंदा ने लीड रोल प्ले किया था और अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने सारा संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब दोनों साथ में होते हैं तो पागलों जैसे काम करते हैं.
अगले साल मई में होगी रिलीज फिल्म की बात करें तो इसकी रिलीज डेट 1 मई, 2020 रखी गई है. इस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ही कर रहे हैं. दर्शक पहली दफा वरुण धवन और सारा अली खान की केमेस्ट्री ऑन स्क्रीन देखने के लिए उत्सुक हैं.View this post on Instagram
Advertisement