सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से अपना डेब्यू कर चुकी हैं. पहली ही फिल्म से वे लोगों के दिलों में छा गईं. उनके अभिनय की तारीफ हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छी साबित हो रही है. इस मौके पर सारा ने भगवान का शुक्रिया अदा किया और प्रसाद बांटा.
रिलीज से पहले सारा, अपनी फिल्म की सफलता के लिए सोमनाथ मंदिर गई थीं. फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ की कमाई की. बजट के हिसाब से इस कमाई को अच्छा माना जा रहा है. इस उपलक्ष्य में सारा ने मुंबई की सड़कों पर प्रशंसकों को प्रसाद के डिब्बे बांटे. बता दें कि सारा की दूसरी फिल्म सिंबा भी दिसंबर, 2018 में ही रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
कलेक्शन की बात करें तो केदारनाथ ने दो दिनों में 17 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुताबिक दूसरे दिन करीब 34 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला.
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी पर्दे पर दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म की कहानी 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के बैकग्राउंड में बुनी गई है. तकनीक की मदद से उन भयावह दृश्यों के एक बार फिर से जीवंत करने की कोशिश की गई है. इसमें ये फिल्म कामयाब होती भी नजर आ रही है.
आर्यन, काय पो चे और फितूर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अभिषेक कपूर ने एक बार फिर से वापसी की. सुशांत पहले भी काय पो चे में अभिषेक के साथ काम कर चुके हैं. सुशांत की अगली फिल्म सोनचिड़िया में काम करते नजर आएंगे.