scorecardresearch
 

सारा ने र‍िलीज के दूसरे दिन ही केदारनाथ को माना सफल, बांटा प्रसाद

बॉक्स ऑफिस पर केदारनाथ फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. इस मौके पर सारा ने भगवान का शुक्रिया अदा किया और लोगों को प्रसाद भी बांटा.

Advertisement
X
सारा अली खान (इंस्टाग्राम)
सारा अली खान (इंस्टाग्राम)

Advertisement

सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से अपना डेब्यू कर चुकी हैं. पहली ही फिल्म से वे लोगों के दिलों में छा गईं. उनके अभिनय की तारीफ हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छी साबित हो रही है. इस मौके पर सारा ने भगवान का शुक्रिया अदा किया और प्रसाद बांटा.

रिलीज से पहले सारा, अपनी फिल्म की सफलता के लिए सोमनाथ मंदिर गई थीं. फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ की कमाई की. बजट के हिसाब से इस कमाई को अच्छा माना जा रहा है. इस उपलक्ष्य में सारा ने मुंबई की सड़कों पर प्रशंसकों को प्रसाद के डिब्बे बांटे. बता दें कि सारा की दूसरी फिल्म सिंबा भी दिसंबर, 2018 में ही रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

@saraalikhan95 prefers to give prasads of lord #somnath where she visited to Seek Blessings from #lord for her debut movie #kedarnath which has released on box-office with Good Response Over #movie and #saraalikhan 's acting debut as well . . . in #juhu #juhuspotting #juhudiaries #bollywood #fashion #Style #glamour #actors #bollywood #photography #paparazzi #mumbai #india #instagram #yogenshah @yogenshah_s 📽

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

कलेक्शन की बात करें तो केदारनाथ ने दो दिनों में 17 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुताबिक दूसरे दिन करीब 34 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला.

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी पर्दे पर दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म की कहानी 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के बैकग्राउंड में बुनी गई है. तकनीक की मदद से उन भयावह दृश्यों के एक बार फिर से जीवंत करने की कोशिश की गई है. इसमें ये फिल्म कामयाब होती भी नजर आ रही है.

आर्यन, काय पो चे और फितूर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अभिषेक कपूर ने एक बार फिर से वापसी की. सुशांत पहले भी काय पो चे में अभिषेक के साथ काम कर चुके हैं. सुशांत की अगली फिल्म सोनचिड़िया में काम करते नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement