कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी नई फिल्म लव आजकल 2 के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. इम्तियाज अली की इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल दिल्ली में चल रही है. शूट के दौरान सारा और कार्तिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों बाइक राइड इंजॉय करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को कई फैन क्लब द्वारा शेयर किया जा चुका है. हालांकि सारा पर कई ट्रोलर्स ने हेलमेट ना पहनने के लिए अटैक किया और कई उन्हें हेलमेट पहनने की हिदायत दी.
हालांकि पिछले साल इंडिया टुडे के इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा था कि वे ट्रोलर्स को गंभीरता से नहीं लेती हैं. उन्होंने अपनी आलोचना को लेकर कहा था कि 'सोशल मीडिया ने लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है जहां हर कोई अपनी बात रख सकता है. मैं कभी-कभी कमेंट्स पढ़ती हूं और अगर कोई मेरी तारीफ करता है या मेरी आलोचना करता है तो मैं दोनों ही ओपिनियन को सुनती हूं लेकिन इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर सकती हूं.'
View this post on Instagram
Sara💕 x Kartik on the set🎥 @saraalikhan95 @kartikaaryan #saraalikhan #kartikaaryan
View this post on Instagram
First, think. Second, dream. Third, believe. and Finally, dare. -Walt Disney 🧠👀🤩😍🧚♀️
View this post on Instagram
हाल में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कार्तिक, सारा अली खान को किस करते नजर आ रहे थे. ऐसा दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो फिल्म लव आज कल 2 का एक सीन है, जिसमें कार्तिक और सारा किस सीन शूट हुआ है. इस वीडियो को लेकर कार्तिक ने बयान भी दिया था. इसके अलावा कॉफी विद करण के सीजन 6 पर अपना डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने साफ कहा था कि वे कार्तिक को डेट करना चाहती हैं.
इसके बाद रणवीर सिंह ने भी दोनों की एक पार्टी में मुलाकात कराई थी. कार्तिक और सारा की केमिस्ट्री को भुनाते हुए इम्तियाज ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया है. फिल्म लव आजकल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.