scorecardresearch
 

मां अमृता सिंह संग सारा अली खान ने किया जेट स्की एंजॉय, Video हो रहा वायरल

सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ जेट स्की एंजॉय करती दिख रही हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ
सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ

Advertisement

एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वे भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता के साथ समुद्र की लहरों का जमकर लुत्फ उठा रही हैं. हाल ही में सारा की बिकिनी फोटोज ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा अपनी मां अमृता संग जेट स्की करती नजर आ रही हैं.

सारा अली खान ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में सारा मां के पीछे बैठी नजर आ रही हैं. लाइफ जैकेट पहने दोनों समुद्र के किनारे जेट स्की करती नजर आ रही हैं. इससे पहले भी सारा की बिकिनी फोटोज चर्चा में थीं. उन्होंने पूल के अंदर फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट एंजॉय करते हुए फोटोज शेयर किए थे. इसके अलावा भाई इब्राहिम के साथ भी सारा की फोटोज फैंस को काफी पसंद आई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

😱😱😱😱 sara with mom '@saraalikhan95 @amrita40

A post shared by sara-fansclubindonesia (@princesspataudi) on

अगले महीने रिलीज होगी सारा की ये फिल्म

वर्क फ्रंट पर सारा जल्द ही लव आजकल के सीक्वल आज कल में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ कार्तिक कार्यन और रणदीप हुड्डा स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन इम्त‍ियाज अली ने किया है. यह फिल्म अगले महीने फरवरी में रिलीज होगी.

View this post on Instagram

Here’s a new look from #coolieno1 🥰 Releasing on May 1, 2020 @saraalikhan95 @varundvn @pooja_ent @jackkybhagnani @deepshikhadeshmukh. . . . . . . . Please follow this page for daily updates. . . . . . . #saraalikhan #sartik #kartikaryan #aliabhatt #saraalikhanpataudi #deepikapadukone #ranveersingh #varundhawan #katrinakaif #coolieno1 #instalove #bollywood #followforfollowback #bollywoodnews #art #kareenakapoor #igersbnw #jhanvikapoor #ananyapandey #srk #filmfare #hritikroshan #tigershorff #photography #picoftheday #instadaily #salmankhan #selfie #fitness.

A post shared by Sara Ali Khan Fanpage💫 (@saraheaven04) on

इसके अलावा सारा कुली नंबर 1 में भी काम कर रही हैं. डेविड धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. फिल्म का नया पोस्टर हाल ही में जारी हुआ है. उम्मीद है दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन कमाल करेगी. यह फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement