scorecardresearch
 

दोस्ताना 2 में जाह्नवी संग कार्तिक आर्यन, सारा अली खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

कार्तिक आर्यन जल्द ही दोस्ताना 2 में जाह्नवी कपूर के साथ काम करेंगे. अब इस खबर पर सारा अली खान का ऐसा है रिएक्शन.

Advertisement
X
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

Advertisement

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर छाए हुए हैं. दोनों के अफेयर के किस्से बीटाउन में चर्चा में बने हुए हैं. हिमाचल में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे सारा और कार्तिक की बॉन्ड‍िंग उनकी तस्वीरों में साफ झलक रही है. वर्कआउट से लेकर बाहर घूमने तक दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के साथ काफी कोजी नजर आए.

इसी बीच कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अगली फिल्म दोस्ताना 2 की अनाउंसमेंट की. उन्होंने बताया कि फिल्म में वे जाह्नवी कपूर के साथ काम करेंगे. कार्तिक के इस पोस्ट के जवाब में सारा अली खान अपनी एक्साइटमेंट छिपा नहीं सकी. उन्होंने तुरंत कार्तिक के पोस्ट पर उन्हें बधाई दी और कहा कि यह देखना मजेदार होगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Maa Da Laadla Bigadne Wala Hai 😏🤫❤️ DOSTANA ✌🏻 Can't wait to take this franchise forward with my partners in crime @janhvikapoor @collindcunha & d third suitable boy #Dostana2 💙 @karanjohar @apoorva1972 @dharmamovies 🤟🏻

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

बता दें कि इससे पहले डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी के अलावा एक और नए चेहरे को लॉन्च करने का जिक्र किया था. वहीं फिल्म दोस्ताना की बात करें तो इसके पहले पार्ट में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे.

View this post on Instagram

New Trip #ananyapandey #ranveersingh #rohitshetty #SaraAliKhan #JanhviKapoor #Friends #BFF #Simmba #Kedarnath #Mumbai #Bollywood #Family #Gossip #Party #kartikaaryan #video #fashion #show #aliabhatt #deepikapadukone #holidays #mom #sushantsinghrajput #amritasingh #srk

A post shared by Sara Ali Khan - FanClub (@saaraalikhan95) on

दोस्ताना 2 में जाह्नवी कपूर प्रियंका चोपड़ा का किरदार निभाएंगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी इन दिनों गुंजन सक्सेना बायोपिक और रूहीआफ्जा की शूटिंग कर रही हैं. वहीं कार्तिक आर्यन इम्त‍ियाज अली की फिल्म के लिए सारा अली खान के साथ शूटिंग कर रहे हैं. इसी के साथ वे पति, पत्नी और वो में अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement