scorecardresearch
 

केदारनाथ First Review: सारा से इंप्रेस सेलेब्स, कहा- खूबसूरत फिल्म

केदारनाथ सारा और सुशांत दोनों के करियर के लिए अहम फिल्म है. मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन करीब 5-6 करोड़ रुपये हो सकता है.

Advertisement
X
केदारनाथ पोस्टर  (इंस्टाग्राम)
केदारनाथ पोस्टर (इंस्टाग्राम)

Advertisement

बुधवार रात मुंबई में फिल्म केदारनाथ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं. ये सारा की पहली फिल्म है. स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की यूथ ब्रिगेड के अलावा नामी सितारों ने शिरकत की. केदारनाथ के सेलेब्स द्वारा दिए गए फर्स्ट रिव्यू सामने आ गए हैं. उन्होंने सारा की फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है.

अर्जुन रामपाल ने डायरेक्टर अभिषेक कपूर की शानदार कोशिश की तारीफ की है. क्लाइमेक्स सीक्वेंस में सारा के अभिनय से वे खासे प्रभावित हुए. सुजैन खान ने सारा को गॉर्जियस न्यू टैलेंट बताया. वहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने मेकर्स और एक्टर्स की जमकर तारीफ की.

BO: 2.0 से क्लैश पड़ेगा केदारनाथ को भारी? फर्स्ट डे कमाएगी इतने करोड़

Advertisement

अर्जुन रामपाल ने ट्वीट कर लिखा- ''केदारनाथ देखी. खूबसूरत फिल्म है. सभी ने बेहतरीन अदाकारी की. सारा अली खान क्लाइमेक्स में अमेजिंग हैं. सुशांत हमेशा की तरह अच्छे लगे हैं. रॉनी स्क्रूवाला को देखकर अच्छा लगा. जाएं और फिल्म देखें.''

सुजैन खान ने इंस्टा पर लिखा- ''एक शानदार कहानी, गॉर्जियस न्यू सुपर टैलेंट सारा अली खान आ चुकी हैं. सुशांत शानदार हैं. दोनों ने बेहतरीन काम किया. केदरानाथ ने मेरे दिल को छू लिया.''

A beautiful story, a gorgeous new super talent @saraalikhan95 has arrived ♥️😇 @sushantsinghrajput also brilliant, great performances by both. @gattukapoor take a bow my friend ♥️😇😇 Kedarnath touched my heart.

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

राज कुंद्रा ने लिखा- ''बस WOW कह सकता हूं. केदारनाथ को फिल्माना आसान नहीं था. अभिषेक कपूर तुमने ये कर दिखाया. विजुअल इफेक्ट और कहानी बढ़िया हैं. सुशांत-सारा बेहद रियल हैं. देखने लायक फिल्म है.''

राहुल ढोलकिया ने लिखा- ''केदारनथा देखी. रॉनी स्क्रूवाला इंवाइट करने के लिए शुक्रिया. गट्टू, सुशांत और टीम को शुभकामनाएं. सारा के डेब्यू से बेहद खुश हूं. उन्हें स्क्रीन पर देखना शानदार रहा.''

Advertisement

केदारनाथ फर्स्ट डे कमाएगी इतने करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केदारनाथ का फर्स्ट डे कलेक्शन करीब 5-6 करोड़ रुपये हो सकता है. हालांकि ये नंबर बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन इसे अच्छा स्टार्ट कहा जा सकता है. पॉजिटिव रिव्यू और अच्छे वर्ड ऑफ माउथ से मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को रफ्तार मिल सकती है. मूवी का बजट 35 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement