Sara Ali Khan dated फिल्म 'सिम्बा' की सफलता का जश्न मना रही सारा अली खान इन दिनों नए प्रोजेक्ट के सेलेक्शन में व्यस्त हैं. लेकिन उनके सुशांत सिंह राजपूत संग अफेयर की चर्चा भी जोरों पर है. सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो एक बार रिलेशन में रह चुकी हैं. उनके बॉयफ्रेंड का नाम वीर पहारिया है. सारा अली खान बीते दिनों कार्तिक आर्यन के लिए अपने क्रश का इजहार भी सरेआम कई बार कर चुकी हैं.
सारा अली खान ने बताया कि वीर संग डेट के दौरान उनका दिल नहीं टूटा. बस ये रिश्ता चल नहीं सका. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक वीर पहारिया मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. वीर के भाई के साथ जाह्नवी कपूर के रिलेशन की खबरें बीते दिनों चर्चा में थी. वैसे सारा अली खान ने ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल के एक लीडरशिप लेक्चर सीरीज में अपनी पढ़ाई के दिनों की चर्चा करते हुए करियर के बारे में बताया.
सारा ने कहा, "जब मैंने 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की, तो मैं चिकित्सा की पढ़ाई करना चाहती थी. लेकिन मेरे हाथ कांपते थे तो मुझे महसूस हुआ कि मैं सर्जरी नहीं कर सकती. इसलिए मैंने कानून की पढ़ाई करने का निर्णय लिया और इतिहास और राजनीति विज्ञान का अध्ययन किया. लेकिन अंतिम वर्ष में, मैंने अपना अभिनय पाठ्यक्रम किया."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सारा ने बताया कि वह हमेशा से पढ़ाकू रहीं, आज भी वो पढ़ना पसंद करती हैं और लगभग हर विषय का अध्ययन कर चुकी हैं. वह कोलंबिया जैसे विश्वविद्यालय और न्यूयॉर्क जैसे एक शहर में इसका आनंद ले चुकी हैं. लेकिन रंगमंच पर काम करने के दौरान उन्होंने जो हड़बड़ी महसूस की, ऐसा उन्हें कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा, "अभिनय हमेशा से एक सपना रहा है, फिर भी इससे दूर रही. पहली बात कि मैं मोटी थी और दूसरी बात कि मैं बहुत पढ़ाकू थी और इसका मतलब था कि मुझे अभिनय नहीं करना चाहिए. इसलिए मैं पढ़ाई करती रहती थी और एक समय था जब मेरी मां मेरी किताबों को छीन लेती थीं और कहती थीं कि इतना पढ़ना ठीक नहीं है."