सारा अली खान महज 2 फिल्में कर फैंस की फेवरेट बन गई हैं. सारा अली खान यंग जनरेशन की एक्ट्रेसेस में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. सारा का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. उनके इंटरव्यूज और वीडियो वायरल रहते हैं. सोशल मीडिया पर सारा ने भाई इब्राहिम अली खान संग एक वीडियो शेयर किया है, जो कि चर्चा में आ गया है.
वायरल वीडियो में सारा-इब्राहिम यूं कर रहे मस्ती
सारा-इब्राहिम का ये वीडियो फैंस को पसंद आ रहा है. इसमें सारा भाई इब्राहिम संग मस्ती कर रही हैं. वे इब्राहिम से कहती हैं कि वे जल्दी से कुछ मजेदार और फनी कहे. दोनों knock knock गेम खेलते हैं. वीडियो में जब जब इब्राहिम knock knock कहते हैं, सारा उनका मजाक उड़ाती हैं और कहती है- it’s a mosquito!
View this post on Instagram
AdvertisementHappy new year🎉🎊👻🙌🏻👫 Life is short- live 🤗laugh 🤣 love 💓 and avoid mosquitoes‼️ 🦟 🦟 🦟
सारा और इब्राहिम अली खान का बॉन्ड सिबलिंग गोल्स देता है. मालूम हो सारा-इब्राहिम एक-दूसरे के काफी करीब हैं. दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार सारा का भाई इब्राहिम के लिए प्यार देखने को मिला है. सारा अली खान रविवार को भाई इब्राहिम और मां अमृता संग बच्चन की दिवाली पार्टी में पहुंची थीं.
सारा के पास कौन कौन सी फिल्में?
वर्कफ्रंट पर सारा अली खान की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. सारा इन दिनों वरुण धवन स्टारर मूवी कुली नंबर 1 की शूटिंग में बिजी हैं. अगले साल सारा की कार्तिक आर्यन संग रोमांटिक फिल्म भी रिलीज होगी. इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. सारा अली खान की पिछले साल केदारनाथ और सिम्बा रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में हिट रही थीं.