scorecardresearch
 

जब सारा को दीदी कहकर बुलाने लगे बच्चे, एक्ट्रेस ने दिया फ्लाइंग Kiss

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने फ्रेंडली बिहेवियर और बबली नेचर के लिए फेमस हैं. सोशल मीडिया पर सारा का एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है.

Advertisement
X
सारा अली खान (फाइल फोटो)
सारा अली खान (फाइल फोटो)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने फ्रेंडली बिहेवियर और बबली नेचर के लिए फेमस हैं. सोशल मीडिया पर सारा का एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है. नन्हें फैन के लिए उनका प्यार और रिएक्शन इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, इस वीडियो में सारा अपने नन्हें फैन को फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं. जिम से निकलकर कार की ओर जाते वक्त सारा अपने फैंस को थैंक्यू कहती हैं. इसी दौरान बिल्डिंग के ऊपर बने फ्लोर में खड़े बच्चों की आवाज आती है और वो सारा दीदी, सारा दीदी कहकर बुलाते हैं. अपने लिट‍िल फैंस को देखते हुए सारा उसे फ्लाइंग किस देती हैं. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में सारा नियोन कलर के जैकेट में नजर आईं.

Advertisement

View this post on Instagram

#saraalikhan snapped at #namratapurohit #pilates bash today #viralbayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सारा अली खान की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में सारा की मां अमृता चेहरा छिपाती नजर आईं. वहीं टेबल पर एक बड़ा सा डोसा रखा दिखाई दे रहा है. सारा का यह फनी वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

View this post on Instagram

When mommy and I set out to eat, We don’t care about diet-only cheat, Eating like this isn’t extraordinary it’s no feat, Even food competitors should shut up and give us their seat! #KushtiKiTayari #bharisawari #merimapyaari #sarakishayari 🍕🍟🍔🥘🌮🥙🌯🥘🍚🍨🍫🍦🥧🧁🍡🥮🍭🍬🍫🍿🍯🍪

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ लव आजकल की सीक्वल में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन इम्त‍ियाज अली कर रहे हैं. फिल्म की शूट‍िंग के दौरान उनकी और कार्तिक की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. इसके अलावा सारा कूली नंबर वन फिल्म में भी नजर आएंगी. फिल्म में वरुण धवन हैं. इसका निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement