पिछले साल इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम की सफलता के बाद फिल्म का दूसरा भाग भी बनने जा रहा है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर काम जारी है. फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से शुरू की जाएगी.
फिल्म के पहले भाग को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि हाल ही में फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हुई है और अब फिल्म की कास्टिंग को लेकर काम जारी है. फिल्म को तकरीबन 10 साल आगे बढ़ा दिया गया है. फिल्म के पहले भाग में पिया पांच वर्ष की थीं और इस भाग में उनकी टीन एज के जीवन को दिखाया जाएगा.
पाकिस्तानी होने का दर्द बयां करते हुए रो पड़ी ये मशहूर एक्ट्रेस
पिया के रोल के लिए सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की दावेदारी मजबूत लग रही है. वो फिल्म में इरफान खान की बेटी के रूप में नजर आ सकती हैं. फिल्म के पहले भाग में इरफान खान के अलावा पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर ने मां का रोल निभाया था. इसके अलावा फिल्म में दीपक डोबरियाल ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
फिल्म में इरफान खान ने बिजनेसमैन राज बत्रा का रोल प्ले किया था. फिल्म में वो अपनी बेटी के बहतर भविष्य को लेकर संघर्ष करते नजर आए थे. फिल्म के पिछले भाग में सारा अली खान की मां अमृता सिंह निगेटिव किरदार में थीं. अगर वो इस फिल्म के सीक्वल में भी होती हैं तो उनको और सारा को एक साथ देखना रोचक होगा.
Movie Review: सिंगल्स की डबल सीट जर्नी है ' करीब करीब सिंगल'
बता दें कि फिल्म को साल 2017 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए चुना गया है. इसके अलावा फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए इरफान खान को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया. सारा की बात करें तो बड़े बजट में बनी उनकी फिल्म केदारनाथ की रिलीज डेट 23 नवंबर 2018 रखी गई है. इसके अलावा वो फॉल्ट इन आवर स्टार के रिमेक में भी काम करती नजर आएंगी.