scorecardresearch
 

पूल के सामने योग करती दिखीं सारा अली खान, वायरल हो रही तस्वीर

सारा इस फोटो में वे पूल के सामने खड़ी हैं और योगा कर रही हैं. सारा ने इस तस्वीर का काफी फन कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- संडे फन डे. काश इतनी शांति, हरियाली और स्थिरता के चलते इंसान बुद्धिमान बन पाता.

Advertisement
X
सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम
सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे कोरोना काल में अपनी तस्वीरों के सहारे फैंस के साथ अपनी लाइफ के कई मोमेंट्स साझा करती रही हैं. सारा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी गंभीर हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में जब से अपना करियर शुरु किया है, उसके बाद से ही वे फिटनेस को लेकर काफी संजीदा हो चुकी हैं. सारा ने हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे योगा करते हुए नजर आ रही हैं.

सारा ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है. इस फोटो में वे पूल के सामने खड़ी हैं और योगा कर रही हैं. सारा ने इस तस्वीर का काफी फन कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- संडे फन डे. काश इतनी शांति, हरियाली और स्थिरता के चलते इंसान बुद्धिमान बन पाता. लेकिन कम से कम मैं रविवार को इंजॉय कर रही हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Sunday 🧘🏻‍♀️🌺🐙👄 #sundayfunday #sunnyday #sunnysunday If only peace, serenity and green truly made you wiser.. 😈☮️🦄🧠🤦🏻‍♀️ but at least I got the day right 🙇🏻‍♀️ this time...

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की पिछली फिल्म लव आजकल थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था. ये फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. सारा अब अपनी फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में है. ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है.

इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. सारा इसके अलावा अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी फिल्म 'अतरंगी रे' में काम कर रही हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के चलते इन फिल्मों का भविष्य अधर में है. माना जा रहा है कि सारा और वरुण की फिल्म कुली नं 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो सकती है लेकिन अब तक फिल्म के मेकर्स ने इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Advertisement
Advertisement