scorecardresearch
 

बारिश के दौरान पूल में एंजॉय करती दिखीं सारा अली खान, शेयर की कविता

सारा अली खान पूल में वक्त बिताती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान बारिश भी आ जाती है. सारा ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है और साथ ही एक कविता भी लिखी है.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

कोरोना काल में सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हुई हैं. वे अक्सर फिटनेस, ट्रैवल और फैमिली से जुड़े पोस्ट्स शेयर करती रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे पूल में यूनिकॉर्न के साथ समय बिता रही हैं. इस दौरान बारिश भी आ जाती है और सारा पूल में ही वक्त बिताते हुए देखी जा सकती हैं. सारा ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है और साथ ही एक कविता भी लिखी है.

सारा ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ये तूफान से पहले की शांति है. लेकिन कोई भी चीज सारा के फॉर्म को बदल नहीं पाएगी. मौसम बदलेगा, बारिश भी बदलेगी. हम हर पल का लुत्फ उठाएंगे लेकिन खुद को किसी दूसरे के लिए नहीं बदलेंगे. इससे पहले सारा ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे पूल के सामने खड़ी होकर योग करती हुई नजर आई थीं. सारा ने इस तस्वीर का काफी फन कैप्शन भी दिया था. उन्होंने लिखा था- संडे फन डे. काश इतनी शांति, हरियाली और स्थिरता के चलते इंसान बुद्धिमान बन पाता. लेकिन कम से कम मैं रविवार को एंजॉय कर रही हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

The calm before the storm... ☔️🤷‍♀️ Nothing will ruin Sara or Uni’s form 🦄 😈 Weather will change, rain will transform 🌧 🌞 🌈 We will embrace it, be ourselves and not conform 🔮💟☮️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं सारा

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की पिछली फिल्म लव आजकल थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था. ये फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई थी. सारा अब अपनी फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में वरुण धवन हैं. ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है. इस फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया था.

सारा इसके अलावा फिल्म अतरंगी रे में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वे धनुष के साथ हैं. साथ ही अक्षय कुमार भी इस फिल्म में एक स्पेशल रोल कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को छोटे से शेड्यूल के लिए भारी-भरकम फीस मिली है. ये फिल्म आनंद एल राय के प्रोडक्शन तले बन रही है.

Advertisement
Advertisement