सारा अली खान अपनी फिल्म लव आजकल को लेकर काफी चर्चा में हैं. वे फिलहाल इस फिल्म के प्रमोशन्स के चलते काफी बिजी हैं. ये फिल्म वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होने जा रही है. सारा अपनी फिल्म के साथ ही साथ प्रमोशन्स के दौरान अपने लुक्स से भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वे हाल ही में अपनी ब्लू ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही हैं.
हाल ही में सारा रोमानिया की डिजाइनर Alina Cernatesc की ब्लू टर्कोएस ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने इसके अलावा मैचिंग ब्लू वॉच और हील्स भी पहनी थीं. खास बात ये है कि इस ड्रेस की कीमत में एक औसत फैमिली किसी हिल स्टेशन आउटिंग के लिए आराम से जा सकती है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, इस ड्रेस की कीमत 45,532 है.
View this post on Instagram
अक्षय कुमार के साथ पहली बार काम करने जा रही हैं सारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अपनी फिल्म लव आजकल के ट्रेलर को दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं. इस फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे. बता दें कि इम्तियाज इससे पहले इसी नाम के साथ साल 2009 में भी एक फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. इम्तियाज की उस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आए थे. सैफ ने हाल ही में बताया था कि उन्हें अपनी बेटी की फिल्म लवआजकल से ज्यादा उन्हें अपनी वाली फिल्म पसंद है.
सारा इसके अलावा फिल्म कुली नं 1 के रीमेक लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं और इसे डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के अलावा वे अक्षय कुमार और धनुष जैसे कलाकारों के साथ फिल्म अतरंगी रे में भी काम कर रही हैं. सारा ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर इस फिल्म को अनाउंस किया था. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान कंपोज करेंगे. सारा ने हाल ही में करीना कपूर खान के शो वॉट वीमेन वॉन्ट में मौजूदगी दर्ज कराई थी और कई पर्सनल सवालों के जवाब दिए थे.View this post on Instagram
Advertisement