बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को इंडस्ट्री में आए अभी 2 साल भी नहीं हुआ है और एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी किसी इस्टेब्लिश सेलिब्रिटी से कम नहीं है. कोरोना वायरस के प्रकोप से भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा है और सभी के करियर पर भी. मगर कुछ स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं और अपना चार्म बरकरार रखा है. सारा अली खान भी इन्हीं में से एक नाम हैं. एक्ट्रेस अपनी थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं और फैन्स का दिल जीत रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने सिंबा फिल्म के शूटिंग सेट से अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनकी ये सनकिस्ड फोटो काफी एट्रेक्टिव है. ये तस्वीर स्वीटजरलैंड की है. इसके अलावा उन्होंने केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान की भी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं. जाहिर है कि साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से कई सारी फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है. सारा अली खान भी अपने काम को मिस कर रही हैं और वे शूटिंग के दौरान की अपनी पुरानी फोटोज शेयर कर रही हैं और वापस काम पर जाने का इंतजार कर रही हैं.
पेड़ से आम तोड़ने का देसी जुगाड़, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया मजेदार वीडियो
दिशा पाटनी ने किया आदित्य ठाकरे को बर्थडे विश, फोटो शेयर कर कही ये बात
वरुण धवन के अपोजिट आएंगी नजर
बता दें कि हाल ही में सारा अली खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 का पोस्टर शेयर किया था. फिल्म में वे वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. पहले ये फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज होने वाली थी. मगर लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज को रोक दिया गया. अभी फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है.