scorecardresearch
 

सारा के मैगजीन कवर डेब्यू में नहीं दिख रही परछाई, हुईं ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी सबसे पहली दो फिल्मों (केदारनाथ, सिंबा) के हिट हो जाने के साथ ही दर्शकों की चहेती बन चुकी हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी सबसे पहली दो फिल्मों (केदारनाथ, सिंबा) के हिट हो जाने के साथ ही दर्शकों की चहेती बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके नाम से तमाम फैन पेज बन चुके हैं जिन पर सारा की तस्वीरें लगातार शेयर की जाती हैं. सैफ अली खान की बेटी बॉलीवुड डेब्यू के बाद अब मैगजीन के कवर पेज पर डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की लेकिन तारीफें मिलने की बजाए फैन्स ने उल्टा उन्हें ट्रोल ही कर दिया.

दरअसल सारा की तस्वीरों में से एक में वह एक अश्वेत शख्स के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीर काफी इंप्रेसिव है क्योंकि लंबे चौड़े शख्स के सामने सारा काफी कॉन्फिडेंस के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. अपीयरेंस भी अच्छा है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि फोटो में सारा की परछाई तो नजर आ रही है लेकिन उनके साथ खड़े शख्स की परछाई नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

First Filmfare Cover!!! 🤩😍✅👀🐛🦓🦒🦁 📷 🙏

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

फैन्स ने इस तस्वीर को फोटोशॉप करार दे दिया. यूजर्स ने सारा की तस्वीरों को फोटोशॉप करके उन्हें खूबसूरत दिखाए जाने का आरोप लगा दिया. सारा ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- पहले फिल्मफेयर कवर. वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म केदारनाथ में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करती नजर आई थीं और सिंबा में उन्होंने रणवीर के साथ काम किया.

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा में सारा अली खान ने रणवीर की लवर का रोल प्ले किया था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहीं. अपनी शुरुआती दोनों फिल्मों की सक्सेस का जश्न मनाने के बाद सारा अब अपने अगले प्रोजेक्ट का चुनाव जल्द कर सकती हैं. हालांकि उन्होंने अब तक इस बात की घोषणा नहीं की है कि उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी.

Advertisement
Advertisement