scorecardresearch
 

'फिल्मी माहौल' को मिस कर रहीं सारा, घर पर कर रहीं कुक से क्लीनर तक का काम

सारा अली खान की इस प्यारी सी पोस्ट को एक ही घंटे में 7 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने सारा अली खान की तारीफें की हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

लॉकडाउन लगातार जारी है और जारी है कोरोना वायरस के साथ लड़ाई भी. फिल्में हों या टीवी शोज, सभी की शूटिंग बंद है. फिल्में बन नहीं रहीं तो रिलीज भी नहीं हो रही हैं. कोरोना के साथ ये लड़ाई कितनी लंबी चलेगी अभी इस बारे में कुछ भी कह पाना मुनासिब नहीं है. लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स अपने घरों में रहकर किसी तरह वक्त गुजारने को मजबूर हैं. ऐसे में सारा अली खान अपने काम को मिस कर रही हैं. वो उस कैमरा को मिस कर रही हैं जिसके सामने वह एक्टिंग किया करती थीं.

सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी फीलिंग्स साझा की हैं. उन्होंने अपनी रिलीज हुई फिल्मों और उन फिल्मों की शूटिंग के दौरान के लम्हे साझा किए हैं जिन पर वह काम कर रही थीं. तस्वीरों के साथ कैप्शन में सारा अली खान ने लिखा, "बुधवार के दिन एक वर्किंग वुमेन होने को मिस कर रही हूं. लेकिन अभी के लिए मैं एक कुक हूं, एक क्लीनर हूं, एक घंटों तक लगातार टीवी देखने वाली हूं, एक किताबी कीड़ा हूं, परेशान करने वाली बहन हूं, जरूरी बेटी हूं, एक जिम्मेदार नागरिक हूं और उम्मीद रखने वाली इंसान हूं."

Advertisement

View this post on Instagram

Missing being a #working #woman on a #working #wednesday 🤦🏻‍♀️🤷‍♀️😢🙈🔙 But for now- I’m a cook, cleaner, binge tv watcher, nerdy reader, annoying sister, needy daughter, responsible citizen and hopeful human 🙏🏻 #stayhome #staysafe #staypositive 🏡💟☮️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा अली खान की इस प्यारी सी पोस्ट को एक ही घंटे में 7 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने सारा अली खान की तारीफें की हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में काम करती नजर आने वाली थीं. इस फिल्म की काफी हद तक शूटिंग हो भी चुकी है. सारा अली खान इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं और इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

इस रियल डाकू से आया था शोले का डायलॉग, 'बेटा सो जा वरना गब्बर आ जाएगा'

रिलीज हुआ खेसारी-काजल का रोमांटिक वीडियो, U-ट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

अतरंगी रे में आएंगी नजर

इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में शुमार है अक्षय कुमार व धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे. सारा अली खान अब तक सिंबा और केदारनाथ में काम कर चुकी हैं. केदारनाथ उनकी डेब्यू फिल्म थी जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement