scorecardresearch
 

क्या सारा अली खान ने बना लिया नया आशियाना, छोड़ दिया मां अमृता सिंह का घर?

केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह का घर छोड़ दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वो अपनी मां के साथ ही रहा करती थीं. अब नए साल में सारा ने नई शुरुआत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी मां का घर छोड़ दिया है और अपने खुद के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई हैं. हाल ही में सारा गली बॉय फेम रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में नजर आई थीं. ये फिल्म ब्लॉक बस्टर है.  

बताते चलें कि सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो बहुत सारे पैक्ड सामान के साथ नजर आ रही हैं. वो काफी खुश भी दिखीं. तस्वीर शेयर करते हुए सारा ने लिखा- Here's to new beginnings. तस्वीर को महज 1 घंटे में 5 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले सारा की एक और फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो गाड़ी में सामान रखती हुई नजर आई थीं. इसके बाद तमाम कयास लगने शुरू हो गए थे. अब सारा ने इंस्टा पर अपनी नई शुरुआत की घोषणा भी की है.

View this post on Instagram

Here’s to new beginnings! 💘💝💞💖💗

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

leaf me alone !!! 😱😱😱

A post shared by Sara Ali Khan (@officialsaraalikhan) on

View this post on Instagram

Simmba screening 👀🙏❤️🤞🏻 it’s a merry merry Christmas for sure!🎄🎄🎂🎂🎁🎁🍭🍭

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

🐙🐙🐙

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी. फैंस और क्रीटिक से भी तारीफ मिली. 

वहीं सारा की दूसरी फिल्म सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनए. फिल्म ने 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की. मूवी रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. अब सारा के डेविड धवन की फिल्म कुली नंवर वन के रीमेक को साइन करने की खबरें जोरों पर हैं.

Advertisement
Advertisement