scorecardresearch
 

बॉलीवुड में ख़ूबसूरत दिखने की होड़ पर क्या सोचती हैं सारा अली खान? बताया

प्लास्टिक सर्जरी कराना बॉलीवुड में एक ओपेन सीक्रेट रहा है. अदाकाराओं पर अच्छी दिखने के बेहिसाब दबाव होता है, और ऐसा करने के लिए वह कई बार अपनी कुदरती खूबसूरती में बदलाव की कोशिशें करती हैं.

Advertisement
X
सिम्बा में सारा अली खान और रणवीर सिंह
सिम्बा में सारा अली खान और रणवीर सिंह

Advertisement

प्लास्टिक सर्जरी कराना बॉलीवुड में एक ओपेन सीक्रेट रहा है. अदाकाराओं पर ख़ूबसूरत दिखने का बेहिसाब दबाव होता है, और ऐसा करने के लिए वह कई बार अपनी कुदरती खूबसूरती में बदलाव की कोशिशें करती हैं. करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण के एक एपिसोड में सारा अली खान के साथ बातचीत के कुछ ऐसे पल दिखाए गए जो कि वास्तविक एपिसोड में अपनी जगह नहीं बना सके थे.

सारा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी कभी खूबसूरत दिखने का दबाव महसूस हुआ? सारा ने कहा, "क्या मैं यह कह सकती हूं कि आप ठीक कह रहे हैं जब आप यह कहते हैं कि वहां दबाव होता है. ये वो वक्त है जो हम अभी महसूस कर रहे हैं. आपको इस दबाव से ऊपर उठकर सहज महसूस करना चाहिए और जैसी आप हैं वैसी रहकर सहज महसूस करना चाहिए."

Advertisement

View this post on Instagram

First, think. Second, dream. Third, believe. and Finally, dare. -Walt Disney 🧠👀🤩😍🧚‍♀️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

Happiest birthday to the best brother in the world 🌍👫🎂🍾🎉🎊🎈🎁💝💙🔝 Thank you for always having my back (literally) and tolerating all my nonsense patiently (mostly) 🐒🤗

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

Rest but never quit. Even the sun has a sinking spell each evening. But it always rises the next morning. At sunrise, every soul is born again. – Muhammad Ali 💪🌅🌞🦁😍❤️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा ने कहा, "मेरा मतलब ये नहीं हैं कि जैसी हैं वैसी ही बनी रहिए. यदि आपका वजन 96 किलो है तो उठिए और जिम जाइए. लेकिन एक बिंदु से ऊपर आपको जाने की जरूरत नहीं है. यदि आप जो हैं उसमें आप कॉन्फिडेंट फील नहीं करती हैं तो ऐसे 500 लोग होंगे जो आपको पीछे खींचने की कोशिश करेंगे." बता दें कि सारा ने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था और उसके बाद वह सिम्बा में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement

सारा ने बताया कि इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं जो आपको असुरक्षित महसूस कराने की कोशिश करते हैं. तो आपको खुद से यह कहने की जरूरत है कि देखो देखो मैं ऐसी ही हूं और मैं ऐसी रहकर ही सहज महसूस करती हूं. इसके बाद कुछ भी मायने नहीं रखेगा. हम सभी को मोटा होने के लिए, फेक होने के लिए और हद से ज्यादा वास्तविक दिखने के लिए ट्रोल किया जाता है."

सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल लव आज कल 2 की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म का पहला पार्ट साल 2009 में रिलीज किया गया था. फिल्म की बिहाइंड द सीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement