प्लास्टिक सर्जरी कराना बॉलीवुड में एक ओपेन सीक्रेट रहा है. अदाकाराओं पर ख़ूबसूरत दिखने का बेहिसाब दबाव होता है, और ऐसा करने के लिए वह कई बार अपनी कुदरती खूबसूरती में बदलाव की कोशिशें करती हैं. करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण के एक एपिसोड में सारा अली खान के साथ बातचीत के कुछ ऐसे पल दिखाए गए जो कि वास्तविक एपिसोड में अपनी जगह नहीं बना सके थे.
सारा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी कभी खूबसूरत दिखने का दबाव महसूस हुआ? सारा ने कहा, "क्या मैं यह कह सकती हूं कि आप ठीक कह रहे हैं जब आप यह कहते हैं कि वहां दबाव होता है. ये वो वक्त है जो हम अभी महसूस कर रहे हैं. आपको इस दबाव से ऊपर उठकर सहज महसूस करना चाहिए और जैसी आप हैं वैसी रहकर सहज महसूस करना चाहिए."
View this post on Instagram
First, think. Second, dream. Third, believe. and Finally, dare. -Walt Disney 🧠👀🤩😍🧚♀️
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सारा ने कहा, "मेरा मतलब ये नहीं हैं कि जैसी हैं वैसी ही बनी रहिए. यदि आपका वजन 96 किलो है तो उठिए और जिम जाइए. लेकिन एक बिंदु से ऊपर आपको जाने की जरूरत नहीं है. यदि आप जो हैं उसमें आप कॉन्फिडेंट फील नहीं करती हैं तो ऐसे 500 लोग होंगे जो आपको पीछे खींचने की कोशिश करेंगे." बता दें कि सारा ने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था और उसके बाद वह सिम्बा में भी नजर आ चुकी हैं.
सारा ने बताया कि इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं जो आपको असुरक्षित महसूस कराने की कोशिश करते हैं. तो आपको खुद से यह कहने की जरूरत है कि देखो देखो मैं ऐसी ही हूं और मैं ऐसी रहकर ही सहज महसूस करती हूं. इसके बाद कुछ भी मायने नहीं रखेगा. हम सभी को मोटा होने के लिए, फेक होने के लिए और हद से ज्यादा वास्तविक दिखने के लिए ट्रोल किया जाता है."
सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल लव आज कल 2 की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म का पहला पार्ट साल 2009 में रिलीज किया गया था. फिल्म की बिहाइंड द सीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.