scorecardresearch
 

सारा-सैफ अली खान के साथ दिख रही महिला कौन? वायरल हो रही है ये फोटो

बॉलीवुड में केदारनाथ से डेब्यू करने वाली सारा अली खान इन द‍िनों हर ओर छाई हैं. सारा की दूसरी फिल्म स‍िम्बा ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए र‍िकॉर्ड बनाए हैं.

Advertisement
X
वीना, सैफ अली खान और सारा (PHOTO: इंस्टाग्राम)
वीना, सैफ अली खान और सारा (PHOTO: इंस्टाग्राम)

Advertisement

Sara Ali Khan viral photo बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के साथ "केदारनाथ" से डेब्यू करने वाली सारा अली खान इन द‍िनों चर्चा में हैं. एक ओर जहां उनकी दूसरी फिल्म "स‍िम्बा" ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए र‍िकॉर्ड बना लिए हैं. सारा की फिल्मों के साथ सोशल मीड‍िया पर उनके इंटरव्यूज भी चर्चा में हैं. दर्शकों को सारा की सादगी और बेबाकी दोनों ही पसंद आ रही है. सारा का फैट टू फ‍िट होना भी लोगों को इंस्पायर कर रहा है.

यही वजह है कि सारा की नई तस्वीरों से ज्यादा पुरानी तस्वीरें चर्चा में हैं. सारा की एक ऐसी ही बचपन की तस्वीर सोशल मीड‍िया पर छाई हुई है. लेकिन इस तस्वीर में एक और कहानी है जो बेहद दिलचस्प है. वायरल फोटो में सारा अली खान किसी इवेंट में अपने पिता सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में सारा और सैफ के साथ एक और महिला नजर आ रही है.

Advertisement

दरअसल, ये तस्वीर में सैफ और सारा के साथ नजर आ रही माहिला का नाम वीना है. वीना, बॉलीवुड सेलेब्स के बीच काफी मशहूर हैं. वे प्रोफेशनली मेहंदी आर्टि‍स्ट हैं. दीप‍िका पादुकोण, सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर जैसे बड़े स्टार्स के हाथों में वीना मेहंदी लगा चुकी हैं. वैसे ये तस्वीर किस इवेंट की है, इसका पता नहीं चल पाया है.

एक पुरानी तस्वीर में सैफ और सारा को देखना उनके फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं है. तस्वीर में सारा हेल्दी नजर आ रही हैं. तस्वीर देखकर समझा जा सकता है कि समय के साथ कैसे उन्होंने खुद को फिट कर ल‍िया है.

View this post on Instagram

Father & Daughter . . . . #veenabollywoodmehendi #veenanagda #bollywoodmehendi #bollywoodceleb #bollywoodactress #mehendi #fatherdaugther #henna #movie #bollywoodmovies #saifalikhan #saifalikhanfan #saraalikhan #saraalikhanfc

A post shared by Veena Bollywood Mehendi (@veenanagda) on

View this post on Instagram

An apple a day keeps the doctor away 🍏🍏🍏🍎🍎🍎

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

Merry merry merry Christmas to everyone 🎄🎁🍭🦃🍬🎂🎉🎊💝

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

Advertisement

बताने की जरूरत नहीं कि सारा पापा सैफ अली खान के बेहद करीब हैं. दोनों की ट्यून‍िंग बीते द‍िनों करण जौहर के शो कॉफी व‍िद करण में भी देखने को मिली थी. इस शो में सारा अली खान के साथ पहली बार सैफ अली खान नजर आए थे. सारा ने हाल ही में फिल्मफेयर को द‍िए इंटरव्यू में मां अमृता स‍िंह और पापा सैफ के टूटे र‍िश्ते पर बेबाकी से सवालों का जवाब देते नजर आई थीं.

सारा ने कहा था, "दोनों ही बहुत कूल इंसान हैं. लेकिन जब साथ होते हैं तो वो अलग ही इंसान होते हैं. ऐसे में जरूरी है उनकी खुशी. अगर अलग रहकर वो खुश हैं तो वहीं सबसे अच्छा है."

Advertisement
Advertisement