बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ Question गेम खेलती नजर आ रही हैं. सारा का ये वीडियो काफी मजेदार है और इस गेम को खेलते का तरीका ये है कि वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है और एक ही सवाल एक ही वक्त पर सामने बैठे लोगों से पूछा जाता है. सभी को एक साथ जवाब देते हैं जिसमें कई बार जवाब मैच कर जाते हैं और कई बार नहीं करते.
दिलचस्प बात ये रही कि जब पूछा गया कि इस घर में सबसे पावरफुल कौन है तो सभी ने अमृता सिंह की तरफ इशारा कर दिया. वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए सारा अली खान ने लिखा- एकमात्र चीज जिस पर हम सब हमेशा एक साथ सहमत हो सकते हैं वो यही है कि सिंह इज किंग. वीडियो को कुछ ही घंटों में 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं लिखी हैं. एक यूजर ने लिखा- ये अब तक की सबसे क्यूट चीज मैंने देखी है.
View this post on Instagram
The only thing that we can always agree on is Singh is King 👑 💪🏻👳🏽♂️👩👧👦🙉🙈🐵
टिक टॉक पर बनाए गए इस वीडियो को सारा अली खान के तमाम फैन पेजों पर शेयर भी किया गया है और ये तेजी से वायरल हो रहा है. सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म कुली नं. 1 में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में सारा लीडिंग लेडी का किरदार करेंगी और वरुण धवन इस फिल्म में लीड रोल में होंगे. सारा अपने अब तक के करियर में कुल तीन फिल्में कर चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म केदारनाथ थी जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं थीं और दूसरी सिंबा जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया था. तीसरी फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल 2 थी.
3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या करने वाले हैं ये सितारे, जानें
स्मृति ईरानी ने शेयर किया शो का वीडियो, कहा- सास हो या बहू, घर पर रहो
चर्चा में कार्तिक आर्यन संग रिश्तेसारा अली खान अपने वर्क फ्रंट के साथ-साथ अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं. कार्तिक और सारा काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों हाल ही में फिल्म लव आज कल में साथ काम करते नजर आए थे लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. हालांकि दर्शकों ने कार्तिक सारा की जोड़ी को काफी पसंद किया था.