फेमस भारतीय डिजाइनर फाल्गुनी ने एक इंटरव्यू में प्लस साइज ब्राइड्स (दुल्हन) को लेकर कहा था कि उन्हें डीप नेक वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए. उनके इस बयान ने तूल पकड़ लिया है. अब इस विवाद में एक्ट्रेस सारा अली खान भी लपेटे में आ गई हैं.
दरअसल, जिस वक्त फाल्गुनी ने प्लस साइज ब्राइड्स के ऊपर यह कंट्रोवर्शियल बयान दिया था, उस वक्त सारा अली खान उनके पास ही बैठी थीं और इस मुद्दे पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. उनकी ये चुप्पी अन्य डिजाइनर्स को रास नहीं आई. स्पॉटबाय से बातचीत के दौरान जाने-माने क्लोदिंग ब्रांड प्लम ट्री की ओनर अंबर कुरैशी ने कहा कि उन्हें फाल्गुनी के बयान पर बहुत निराशा हुई. इससे ज्यादा बुरा उन्हें सारा की चुप्पी पर लगी. बता दें कि सारा अली खान ने हाल ही में India Couture Week 2019 में फाल्गुनी और शेन पीकॉक के डिजाइनर कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया था.
View this post on Instagram
क्या था मामला?
गुड टाइम्स चैनल के साथ इंटरव्यू में डिजाइनर फाल्गुनी ने प्लस साइज महिलाओं को सलाह देते हुए कहा, 'मैं उन्हें साफ तौर पर वजन कम करने के लिए नहीं कहूंगी, लेकिन आपके पास काफी समय है और आप खुद पर काम कर सकती हैं. अगर आप सच में वजन कम करना चाहती हैं तो यह आसान है.' उन्होंने वजन कम करने में असफल महिलाओं के कपड़ेे सेलेक्शन को लेकर कहा, 'लॉन्ग ब्लाउज, ज्यादा घेरे वाले लहंगे, लूज ब्लाउज पहने क्योंकि फिट ब्लाउज आप पर जंचेगा नहीं. उन्हें डीप नेक पहनने से बचना चाहिए.' हालांकि, इंटरव्यू के इस वीडियो को अब हटा दिया गया है.
View this post on Instagram
Advertisement
वहीं मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने भी फाल्गुनी को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि उनके विंटर 2019 ब्राइडल कलेक्शन एक बार फिर लोगों के होश उड़ा देगा. इस कलेक्शन में एक सांवले रंग की प्जस साइज मॉडल जिसने डीप नेक ब्लाउज पहना है शामिल है जो बॉडी टाइप्स को लेकर मिथकों को तोड़ देगी. सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मॉडल की तस्वीर शेयर की है.
इसके अलावा एम्बर कुरैशी ने भी फाल्गुनी के कथन की निंदा की है. एम्बर ने अपने इंस्टाग्राम पर फाल्गुनी का वीडियो शेयर कर लिखा कि कैसे उनकी सोच गलत है. इसके अलावा उन्होंने बहुत सी बातें कहीं. एम्बर, द पल्म ट्री फैशन की मालकिन हैं और खुद प्लस साइज ब्रांड को चलाती हैं. एम्बर की बात के सपोर्ट में कई लोग उतर आए. मामले को तूल पकड़ते देख फाल्गुनी ने एम्बर और लोगों से अपनी कही बात के लिए माफी मांग ली.
View this post on Instagram
Advertisement
फाल्गुनी ने कमेंट में लिखा, 'सभी खूबसूरत औरतों को मैं कहना चाहती हूं, अगर मैंने किसी की भावनाओं को आहत किया हो मुझे माफ कर दीजिए. मेरा ऐसा करने का इरादा नहीं था. अपनी बॉडी की परेशानियों को झेलने के बाद मुझे लगता है कि इंसान को वो पहनना चाहिए जिससे उसे खुशी मिले. मेरी तरफ से दिल से माफी.'
इस कमेंट में फाल्गुनी ने एम्बर कुरैशी को भी टैग किया.