केदारनाथ और सिम्बा फेम एक्ट्रेस सारा अली खान कम समय ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. सारा अक्सर ही अपनी ड्रेसिंग सेंस और फोटो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. बॉलीवुड में सफल डेब्यू के बाद सारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि एक एक्टर के तौर पर उनके लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?
हाल ही में सारा अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि एक एक्टर के तौर पर फिल्म साइन करने से पहले वो अपने रोल में क्या देखती हैं? सारा ने कहा, 'मैं अपने करियर को एक नए चैप्टर की तरह देखती हूं. मेरे लिए एक्टिंग करना बहुत मायने रखता है. मेरा मानना है कि अच्छा काम करना और अपने फेम को याद रखना भी बहुत जरूरी है. एक चीज जो मेरे लिए बहुत जरूरी है वो विश्वास है. चाहें किसी फिल्म में मेरा रोल हो या मेरा डायरेक्टर या मेरी स्क्रिप्ट, हर चीज में विश्वास होना जरूरी है.'
View this post on Instagram
सारा के करियर की बात करें तो सारा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्मों में कदम रखा है. इन दिनों सारा अली खान इमतियाज अली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.
फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से ही सारा और कार्तिक की अपकमिंग फिल्म का दर्शकों के बीच बज बना हुआ है. सारा और कार्तिक की यह फिल्म साल 2020 में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की जाएगी. इसके अलावा सारा डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.