सारा अली खान की पिछले साल 2 फिल्में रिलीज हुईं. उन्हें बॉलीवुड की फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है. सारा अपने लुक्स और बिंदास एटिट्यूड की वजह से भी चर्चा में हैं. पिछले दिनों खबर आई कि वे पिता के साथ 'लव आज कल' के रीमेक में काम करेंगी. हालांकि सैफ ने ऐसी अटकलों का खंडन भी कर दिया है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे नहीं लगता मां कभी मेरे साथ मूवी में काम करेंगी.
सारा ने फिल्मफेयर से बातचीत में कहा, ''मेरे पिता एक बार को मेरे साथ मूवी कर सकते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मां कभी मेरे संग काम करेंगी. अगर ऐसा हुआ तो उनका सारा ध्यान मुझे पर ही होगा. वो हर समय मेरे मेकअप और ड्रेस को लेकर मुझे टोकती रहेंगी. क्योंकि वो मॉम हैं. उनके लिए मेरे साथ काम करना सबसे बुरा होगा, लेकिन मेरे लिए ये सबसे बेस्ट होगा. इसलिए वो कभी ऐसा नहीं करेंगी.''
View this post on Instagram
Simmba screening 👀🙏❤️🤞🏻 it’s a merry merry Christmas for sure!🎄🎄🎂🎂🎁🎁🍭🍭
पिता सैफ के साथ काम करने को लेकर सारा ने कहा, ''वे मेरे पिता हैं बस इसलिए हमें फिल्म साथ में नहीं करनी है. वो फिल्म सच में स्पेशल होनी चाहिए.'' बता दें, सारा और जाह्नवी ने एक ही साल बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसलिए उनकी हमेशा एक-दूसरे से तुलना की जाती है.
लेकिन सारा का मानना है कि वो और जाह्नवी अच्छी दोस्त हैं. वो जाह्नवी को लेकर कभी इंसिक्योर नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा, ये सोच की बात है. जब मैं जाह्नवी को देखती हूं तो मैं उनसे कुछ सीखने की या मोटिवेट होने की कोशिश करती हूं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Taking some inspiration from my Hero 😎🍭 🌈 #simmba
Advertisement
बता दें, सारा अली खान को बॉलीवुड की मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस कहा जा रहा है. उन्होंने अपनी 2 फिल्मों से साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड पर राज करने आई हैं. सारा डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया के जरिए पॉपुलर हो गई थीं. सारा इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं. उनकी तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं.