एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी लव आज कल के सीक्वल में नजर आएगी. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. पैपराजी फ्रेंडली रहने वाले सारा और कार्तिक को शायद फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं आ रहा है. मामला यह है कि एक दिन पहले सारा, उनकी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम को पिक करने के लिए कार्तिक एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान कार्तिक ने पैपराजी को देख अपना चेहरा छिपा लिया था. अब आज सारा फोटोग्राफर्स के सामने अपना चेहरा छिपाई हुई नजर आईं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सारा, कार्तिक को सी ऑफ करने के लिए पहुंची हैं. एयरपोर्ट पर कार्तिक फैन्स के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. वहीं, सारा कार के अंदर बैठी हुई हैं. इस इस दौरान जैसे ही फोटोग्राफर्स ने अपना कैमरा सारा की तरफ घुमाया तो उन्होंने हाथ से अपना फेस छुपा लिया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि इस फिल्म में साथ काम करने से पहले से ही कार्तिक और सारा के अफेयर की चर्चा सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों ने शिमला ने फिल्म की शूटिंग कंप्लीट कर ली है. हाल ही में डायरेक्टर इम्तियाज अली ने सारा और कार्तिक की फोटो शेयर कर फिल्म के नाम का हिंट दिया था. उन्होंने कैप्शन में #आज कल लिखा था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का नाम आज कल हो सकता है.
यह 2008 में आई सुपरहिट फिल्म लव आज कल का सीक्वल है. फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने काम किया था. सीक्वल की बात करें तो इसमें सारा और कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीजिंग डेट 14 फरवरी, 2020 तय की गई है.