scorecardresearch
 

सिबलिंग डे: सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर

अपनी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए इब्राहिम भी एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर शुरु कर सकते हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान और इब्राहिम
सारा अली खान और इब्राहिम

Advertisement

10 अप्रैल को वर्ल्ड सिबलिंग डे को दुनिया भर में वर्ल्ड सिबलिंग डे मनाया गया था. इल मौकेकई बॉलीवुड सितारों ने अपने भाईयों और बहनों के साथ तस्वीरें शेयर की. इस मौके पर केदारनाथ और सिंबा एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अपने भाई इब्राहिम के साथ बचपन की तस्वीरों को शेयर किया था. सारा ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने भाई को सिबलिंग डे की बधाई दी.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए इब्राहिम भी एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर शुरु कर सकते हैं. गौरतलब है कि सारा ने एक इंटरव्यू में इब्राहिम को टैलेंटेड बताया था. उन्होंने कहा था कि इब्राहिम एक्टर बनना चाहता है. लेकिन मैंने जहां तक नोटिस किया है, ये सोचने में तो आसान है लेकिन एक अच्छा एक्टर बनना वाकई काफी मुश्किल है. पर मुझे लगता है कि इब्राहिम टैलेंटेड है और उसकी आंखे बेहद एक्सप्रेसिव है और मेरे ख्याल से वो एक अच्छा एक्टर बन सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि सारा ने फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपना डेब्यू किया था और वे फिलहाल इम्तियाज अली की फिल्म में काम कर रही हैं. ये एक मॉर्डन डे लव स्टोरी है और इस फिल्म में सारा पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ काम करने जा रही हैं. ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज़ होने जा रही है.

View this post on Instagram

Happy World Siblings Day to my not so little brother ❤️👫🙋🏻‍♀️🍿 #brotherandsister #bestbro #rock #alwaysandforever

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

Freedom is being you, without anyone’s permission. 🌸🎀🍦🍡🙋🏻‍♀️🤷‍♀️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

🕷🕸☠️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

इसके अलावा सारा अली खान कुली नंबर वन के रीमेक में नजर आएंगी. फिल्म में सारा अली खान की जोड़ी वरुण धवन संग बनी है. कॉमेडी से भरपूर कुली नंबर 1 गोविंदा की सुपरहिट फिल्म थी.  गौरतलब है कि सारा अली खान आगामी फिल्म की शूटिंग से फ्री होकर न्यूयॉर्क में अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. सारा अली खान इंस्टाग्राम पर वैकेशन की खूबसूरत और स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं. सारा की न्यूयॉर्क डायरीज की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement