scorecardresearch
 

रणबीर कपूर के इस फेमस गाने पर सारा ने किया मजेदार डांस, शेयर किया वीडियो

सारा ने इंस्टाग्राम पर एक 'बिहाइंड द सीन' वीडियो शेयर किया है. ये बीटीएस वीडियो फिल्म केदारनाथ के सेट का है.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिलम केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को अब एक साल हो गए हैं. पिछले दिनों फिल्म के एक साल पूरे होने की खुशी में सारा ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने केदारनाथ की शूट‍ि‍ंग के दौरान की एक और BTS वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

सारा ने इंस्टाग्राम पर एक 'बिहाइंड द सीन' वीडियो शेयर किया है. ये बीटीएस वीडियो फिल्म केदारनाथ के सेट का है. इस वीडियो में सारा ये जवानी है दीवानी फिल्म के फेमस गाने 'बदतमीज दिल' पर डांस कर रही हैं. इसमें वह रणबीर कपूर के स्टाइल में डांस करने की कोशिश कर रही हैं. इस पार्टी टाइप गाने में सलवार सूट पहने सारा का ये वीडियो मजेदार है. 

View this post on Instagram

👀🎥🎞🍿🧿❤️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

इससे पहले सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ की कुछ स्पेशल अनसीन फोटोज शेयर की थीं. इसमें उन्होंने केदारनाथ की पूरी टीम को धन्यवाद दिया था. सारा ने कहा था कि इस फिल्म से ही उनके सफर की ये स्पेशल शुरुआत हुई थी और उन्हें कभी भी ये महसूस नहीं हुआ कि ये कोई पहली बार है.

Advertisement

View this post on Instagram

I can’t believe it’s been a year since everyone met Mukku for the first time. Kedarnath has been and will always remain an integral part of me. 👥Thank you @gattukapoor and @kanika.d for making me meet, imbibe and portray Mukku 🙏🏻 @sushantsinghrajput I truly appreciate all that you did to support me and help me consistently throughout this journey, I couldn’t have asked for a better Pithoo to carry me through all of this! Thank you Tushar Sir for shooting this film with so much love 💓 @jehanhanda thank you for constantly having your eyes on me and always having my back 🤗 And thank you to all the people that have accepted me, given me so much love and allowed me to be a humble part of the Indian film industry for a year now! 🎥 🎞 🍿 #jaibholenath

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

पिछले साल फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली खान ने फिल्म सिंबा में काम किया था. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने हाल ही में इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement