बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिलम केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को अब एक साल हो गए हैं. पिछले दिनों फिल्म के एक साल पूरे होने की खुशी में सारा ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने केदारनाथ की शूटिंग के दौरान की एक और BTS वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सारा ने इंस्टाग्राम पर एक 'बिहाइंड द सीन' वीडियो शेयर किया है. ये बीटीएस वीडियो फिल्म केदारनाथ के सेट का है. इस वीडियो में सारा ये जवानी है दीवानी फिल्म के फेमस गाने 'बदतमीज दिल' पर डांस कर रही हैं. इसमें वह रणबीर कपूर के स्टाइल में डांस करने की कोशिश कर रही हैं. इस पार्टी टाइप गाने में सलवार सूट पहने सारा का ये वीडियो मजेदार है.View this post on Instagram
इससे पहले सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ की कुछ स्पेशल अनसीन फोटोज शेयर की थीं. इसमें उन्होंने केदारनाथ की पूरी टीम को धन्यवाद दिया था. सारा ने कहा था कि इस फिल्म से ही उनके सफर की ये स्पेशल शुरुआत हुई थी और उन्हें कभी भी ये महसूस नहीं हुआ कि ये कोई पहली बार है.
View this post on Instagram
पिछले साल फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली खान ने फिल्म सिंबा में काम किया था. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने हाल ही में इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे.