scorecardresearch
 

सारा अली खान का दिखा शायराना अंदाज, अपने घर के खूबसूरत कॉर्नर की फोटो की शेयर

सारा की तस्वीरों के अलावा उनकी जबरदस्त शायरी और वाइब्रेंट कॉर्नर ने फैंस का ध्यान खींचा है. सारा अली खान सोफे पर लेटी हैं. तस्वीरों में उनके मल्टी कलर पर्दे भी नजर आ रहे हैं. सारा का कैजुअल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कर अपने खूबसूरत घर की झलकियां शेयर की हैं.

सारा ने शेयर की अपने फेवरेट कॉर्नर की फोटो

सारा ने अपने घर के खूबसूरत कॉर्नर की फोटो इंस्टा पर पोस्ट की है. साथ ही ये भी बताया कि उनका हैप्पी प्लेस कैसा है. सारा ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें वे अपने फेवरेट कॉर्नर में लेटे हुए पोज दे रही हैं. सारा ने ब्लैक हैट पहनी है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने शायरी लिखी है- कलर पॉप. टाइम टू शॉप. ट्रैक पैंट ऑर अ सेक्सी क्रॉप, पर्पल लिपस्टिक कैप ऑन द टॉप. हेयर इंसाइड पोस्ट चॉप चॉप.सारा की शायरी कभी बंद नहीं होगी.

View this post on Instagram

Advertisement

Colour pop 🌈🍭 Time to shop 💁🏻‍♀️ Track pants or a sexy crop👌🏻🤘🏻 Purple lipstick cap on top 💄🧢 Hair inside post chop chop 💇‍♀️ Sara ki Shayari will never stop‼️🛑👏🏻 @pumaindia #PUMALove #propahlady 📸: @orry1

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा की तस्वीरों के अलावा उनकी जबरदस्त शायरी और वाइब्रेंट कॉर्नर ने फैंस का ध्यान खींचा है. फोटो में सारा के पीछे एक बॉक्स भी रखा है जिसमें लिखा है- माई हैप्पी स्पेस और डू वट यू लव. सारा अली खान सोफे पर लेटी हैं. तस्वीरों में उनके मल्टी कलर पर्दे भी नजर आ रहे हैं. फोटो में सारा का कैजुअल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में हीरोइन होंगी वाणी कपूर, पहली बार दिखेंगे साथ

जूही चावला के घर सब्जियों की होम डिलीवरी, बोलीं- समझ नहीं आ रहा, हंसू या रोऊं

इसके अलावा सारा ने इंस्टा स्टोरी पर लिविंग रूम की एक फोटो भी शेयर की है. जिसमें सिटिंग एरिया पिंक थीम में दिख रहा है. हाल ही में सारा अली खान को घर के बाहर स्पॉट किया गया. तस्वीरों में वे पिंक सूट पहने और मास्क लगाए दिखीं. सारा ने पैपराजी को अपने सिग्नेचर स्टाइल में नमस्ते किया था. वर्कफ्रंट पर सारा की पिछली रिलीज सिम्बा थी. उनकी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 है. जिसमें वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement