रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा रिलीज हो चुकी है. फिल्म की शुरुआती रिपोर्ट्स अच्छी आ रही हैं. सिंबा में पहली बार लोगों ने रणवीर सिंह के किरदार का ऐसा अवतार देखा है. इसके अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अली खान की ये दूसरी फिल्म है. फिल्म में वे रणवीर की लव गर्ल की भूमिका में हैं. असल जिंदगी में वे रणवीर की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रणवीर के बारे में अपने विचार साझा किए.
सारा ने मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में कहा, "जब मैं पहली बार इंटरव्यू के सिलसिले में हैदराबाद गई थी उस समय मेरे वहां जाने की सबसे बड़ी मोटिवेशन वही थे. मैं उन्हें देखने के लिए ही वहां गई थी, जब दूसरी बार मैं वहां थी तो मैं उनके साथ सिम्बा की शूटिंग कर रही थी. ये मेरे लिए सुखद एहसासों से भर देने वाली बात थी. ये एक बहुत सच्चा अनुभव था. मैं रणवीर सिंह की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं."
View this post on Instagram
1 day to go!!!!❤️❤️❤️🙏🙏🙏👀👀👀🤞🏻🤞🏻🤞🏻🦁🦁🦁 #simmba out tomorrow!!!
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, "रणवीर के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. ये वो शख्स हैं जिनके साथ सेल्फी लेने के लिए मैं उनके पीछे पीछे गई थी और उनसे सेल्फी लेने के लिए पूछा था. ऐसा मैंने किसी हॉलीवुड एक्टर के लिए भी नहीं पूछा. ऐसा मैंने अमिताभ बच्चन से भी नहीं पूछा मगर मैंने रणवीर से पूछा."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो ये फिल्म आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म में रणवीर की एक्टिंग को सराहा जा रहा है. लोगों के लिए रणवीर को पुलिस की रोल में देखना रोचक है. फिल्म में अजय देवगन और अक्षय कुमार का भी कैमियो है. इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है.
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 25 करोड़ या उससे ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म के दूसरे दिन की कमाई अनुमानित 20-25 करोड़ तक हो सकते हैं. इसके अलावा बॉलीवुड हंगामा ने वीकेंड में फिल्म के 75 से 80 करोड़ तक की कमाई का अनुमान लगाया है.