scorecardresearch
 

सारा अली खान ने शेयर की पुरानी फोटो, खुद को बताया अजीब बच्ची

सारा अली खान ने एक और नया पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक नई और एक पुरानी फोटो शेयर की है. दोनों फोटो में सारा काफी अच्छे से सजी-धजी हुई हैं और काफी प्यारी लग रही हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

सारा अली खान अक्सर अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करती आई हैं. लेकिन वो इस बात का सबसे बढ़िया उदाहरण हैं कि इंसान भले ही कितना भी बदल जाए वो अन्दर से वैसे ही रहता है जैसा पहले था. सारा अली खान बॉलीवुड के सबसे मजेदार और पॉपुलर स्टार किड्स में से हैं और उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते हैं.

शेयर की पुरानी फोटो

अब उन्होंने एक और नया पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक नई और एक पुरानी फोटो शेयर की है. दोनों फोटो में सारा काफी अच्छे से सजी-धजी हुई हैं और काफी प्यारी लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं. छोटी सारा का एक थ्रोबैक, वैसा ही पोज, वैसे ही एक्सप्रेशन, वही सजना धजना, वही दृढ़ विश्वास.'

Advertisement

सारा ने आगे अपने आप को अजीब बच्ची बताया. उन्होंने लिखा, 'ध्यान दें कि मुझे पता है मैं अजीब बच्ची लग रही हूं. मेरे शातिर दिखने वाले एक्सप्रेशन को नजरअंदाज करें और मेरी अब की फोटो पर ध्यान दीजिए.'

View this post on Instagram

Something’s never change... literally! Throw🔙 to smaller Sara(in some ways 🎃🤣)- same pose, same expression, same सजना धजना, same conviction💄 p.s I know I look like a creepy kid that could justify fright but kindly ignore the devilish expression and look beyond at my consistent continuity 💭😈 #flashbackfriday #freakyfriday

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा का बॉलीवुड करियर

बता दें कि बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले सारा अली खान काफी हैवी वेट हुआ करती थीं. उन्होंने फैसला कर अपने वजन को कम किया था और उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. सारा कई बार इस बारे में बता चुकी हैं कि वे हमेशा से एक्ट्रेस बनने का सपना देखा करती थीं.

हेरी फेरी की शूटिंग के दौरान अखबार बिछाकर जमीन पर सोते अक्षय-सुनील, ये थी वजह

सारा अली खान ने साल 2018 में आई डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से अपने बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत संग काम किया था. इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह संग और इम्तियाज अली खान की फिल्म लव आज कल में कार्तिक आर्यन संग काम किया.

Advertisement

नवाजुद्दीन का खुलासा, पर्दे पर मुझे पिटता देख, पापा कहते थे- घर मत आना

अब वे वरुण धवन संग कुली न. 1 में और अक्षय कुमार और धनुष संग फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement