बॉलीवुड का ये साल स्टार किड की आने वाली फिल्मों की खबरों के नाम रहा. सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ की बेटी सारा जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने जा रहा हैं. सारा की फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसी के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आज सुबह ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शुशांत और सारा की फिल्म केदारनाथ अगले साल जून में रिलीज होगी.
क्या शाहरुख के बेटे के साथ बनेगी सैफ की बेटी की जोड़ी?
Balaji and KriArj join hands for Abhishek Kapoor's next #Kedarnath... Stars Sushant Singh Rajput and Sara Ali Khan... June 2018 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2017
पिछले दिनों सारा के डेब्यू को लेकर उनके पापा सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और पर खुश है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली है. हम सब कलाकारों के खानदान ताल्लुक रखते हैं और जाहिर सी बात है कि सारा के अंदर भी वही गुण है. लेकिन मैं उसे लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हूं क्योंकि एक्टिंग का प्रोफेशन टिकाऊ करियर नहीं है. क्योंकि मैं उससे प्यार करता हूं इसलिए मैं उसे लेकर परेशान हूं. इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कहना चाहता.
Confirm: इस हीरो के साथ बॉलीवुड में एंट्री लेंगी सारा अली खान
सैफ की इस बात को सुनकर उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह भड़क गईं और एक रिपोर्ट के मुताबिक अमृता का कहना है कि सैफ ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बात कही है. वहीं अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक सैफ इस मामले को घसीटना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने अमृता की बात का कोई जवाब नहीं दिया.
करण की पार्टी में टशन में पहुंचीं जाह्नवी और सारा, किसका लुक बेस्ट
बता दें कि पिछले दिनों श्रीदेवी ने भी अपनी बेटी जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर ऐसी ही परेशानी जताई थी. उनका कहना था कि वो अपनी बेटी के बॉलीवुड करियर के खिलाफ नहीं हैं लेकिन वह चाहती हैं कि जाह्नवी शादी करके सैटल हो जाए.