scorecardresearch
 

फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐसा क्या हुआ कि सारा अली खान को बीच में रोकनी पड़ी स्पीच

सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वे आडियंस को संबोधित करते हुए नजर आ रही हैं. इसी दौरान सभी कार्तिक के नाम की हूटिंग करने लगे.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी तीसरी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. सिर्फ सारा ही क्यों बल्कि उनके प्रशंसक भी सारा को एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार हैं. सारा फिल्म लव आज कल के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सारा अपनी मां के बारे में कुछ बोल रही होती हैं उसी दौरान अचानक से पब्लिक कार्तिक का नाम लेते हुए शोर मचाने लगे. ये देख कर सारा काफी चकित रह गईं.

सारा और कार्तिक की जोड़ी भले ही इससे पहले कभी भी सुनहरे पर्दे पर नजर नहीं आई होगी मगर लव आज कल में दोनों रोमांस करते नजर आएंगे. दोनों की ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग भी किसी से छिपी नहीं है. दोनों ही कई सारे अवसरों पर साथ नजर आते रहे हैं. सारा अली खान दरअसल पब्लिक से मुखातिब होते हुए अपनी मां अमृता सिंह से जुड़ी कोई बात कर रही होती हैं. मगर पब्लिक तो सारा और कार्तिक को एक साथ देखने को उत्सुक रहते हैं. सारा जहां बात कर रही होती हैं वहीं ऑडिएंस कार्तिक का नाम लेकर चीयर करने लग जाती है. सारा भी चहरे पर एक मुस्कान लिए अचंभित रह जाती हैं. बता दें कि ये वीडियो चंडीगढ़ का है जहां पर वे फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंची थीं.

Advertisement

पुरानी फील के साथ नया डांस नंबर है लव आज कल का ये गाना

मालदीव के नीले समंदर में सारा की स्विमिंग, अंडरवॉटर दिया फ्लाइंग Kiss

फिल्म की बात करें तो लव आज कल का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. फिल्म के गाने भी रिलीज किए जा रहे हैं. ये मूवी 14 फरवरी, 2020 को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की जाएगी. ये मूवी साल 2008 में आई दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म लव आज कल का रीमेक है.

View this post on Instagram

Insaneeee😳😳 Never Ever expected this! She’s talking about her Mom & the Crowd starts screaming Kartik Kartik randomly! WTF!? . . Follow @kartiksarafanclub for all updates on Kartik & Sara 💞 . . Tags : { #SaraAliKhan #ZoeVeer #KartikAaryan #SarTik #KartikSara #SaraKartik #kareenakapoor #poselikekartikaaryan #saifalikhan #deepikapadukone #aliabhatt #beautiful #jhanvikapoor #ranveersingh #kiaraadvani #ranbirkapoor #sonuketitukisweety #simmba #bhoolbhulaiyaa2 #bollywood #love #loveaajkal #loveaajkal2 #lukkachuppi #instadaily #instagood #instalove #varundhawan #shraddhakapoor @kartikaaryan @saraalikhan95 }

A post shared by SarTik Fanclub (@kartiksarafanclub) on

पसंद की गई थी सैफ-दीपिका की जोड़ी

सैफ-दीपिका की जोड़ी को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था. अब ये देखने वाली बात होगी कि इस नई फिल्म में कार्तक और सारा की केमिस्ट्री कैसी होगी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचा पाएगी.

Advertisement
Advertisement