scorecardresearch
 

लॉकडाउन में सारा अली खान ने फैंस को कराया 'भारत दर्शन', वीडियो वायरल

वीडियो में सारा अली खान ऊंटी की सवारी करती हुई दिखीं. वो अपनी मम्मी अमृता सिंह के सात तेलंगाना मार्केट की सैर करती नजर आईं. इसके अलावा वो बनारस की गलियों में घूमती हुई भी दिखीं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

लॉकडाउन के बीच सारा अली खान ने अपने इंडिया टूर की कुछ यादें फैंस के साथ शेयर की है. इस वीडियो में सारा अली खान का चुलबुला और बिंदास अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो के जरिए सारा अली खान फैंस को राजस्थान, बिहार, गुजरात, गोवा और तेलंगाना के साथ कई स्टेट की सैर कराती हैं.

वीडियो में सारा अली खान ऊंटी की सवारी करती हुई दिखीं. वो अपनी मम्मी अमृता सिंह के सात तेलंगाना मार्केट की सैर करती नजर आईं. इसके अलावा वो बनारस की गलियों में घूमती हुई भी दिखीं. वो सिर पर घास की पोटली ले जाती भी नजर आईं. सारा अली खान का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, "नमस्ते दर्शकों, लॉकडाउन के दौरान. एपिसोड 1: भारत 'स्टेट' ऑफ माइंड.

Advertisement

बता दें कि लॉकडाउन में सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. सारा अली खान का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल है. वीडियो देखकर ये तो साफ है कि सारा अली खान को ट्रैवलिंग का भी बहुत शौक है.

View this post on Instagram

Episode 1: Bharat ‘State’ of Mind 🇮🇳 🌈☀️ Watch as IGTV video 🙌🏻

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

लॉकडाउन: काम नहीं मिलने से परेशान मनीष पॉल, बोले- मैं मुंडन भी होस्ट कर दूंगा

विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म नटखट का फर्स्ट लुक रिलीज, बनीं प्रोड्यूसर

वरुण संग इस फिल्म में नजर आएंगी सारा

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार फिल्म लव आज कल 2 में नजर आई थीं. फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. वो अब एक्टर वरुण धवन संग फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाली हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

बता दें कि सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके अपोजिट रोल में थे. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे. इसके बाद वो फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement