scorecardresearch
 

पैपराजी से बात करतीं सारा अली खान से इंप्रेस हुए फैंस, वीडियो वायरल

अब सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पैपराजी से बातचीत कर रही हैं. ये वीडियो मुंबई की एक बिल्डिंग के बाहर का है, जहां सारा किसी काम से गई हुई थीं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान सभी को पसंद हैं. सारा का खुशमिजाज अंदाज, मस्ती और फैशन सेंस कई लोगों को पसंद है तो वहीं पैपराजी भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. स्टारकिड होने की वजह से शुरू से ही सारा अली खान कैमरा की नजर में रही हैं, और अब जब वे बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेज में से एक बन गई हैं तो कैमरा लगभग हर जगह उनका पीछा करता है.

ऐसे में सारा का पैपराजी लिए पोज करना हम सभी को देखने को मिलता है. लेकिन ऐसा कम ही होता है कि सारा का कैमरे के पीछा का अंदाज लोगों को देखने को मिले. अब सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पैपराजी से बातचीत कर रही हैं. ये वीडियो मुंबई की एक बिल्डिंग के बाहर का है, जहां सारा किसी काम से गई हुई थीं.

Advertisement

सारा की पैपराजी से बातचीत

बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए सारा को पैपराजी ने घेर लिया. ऐसे में मीडियाकर्मियों ने सारा से उनका हाल पूछा. सारा ने इसका जवाब दिया और दूसरों से उनका हाल भी पूछा. फिर उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी आ गई है. सारा ने चंद सेकंड्स के लिए कैमरा को पोज भी दिया.

View this post on Instagram

#SaraAliKhan snapped in Mumbai #wednesday #manavmanglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. कमेंट सेक्शन में लोग सारा की तारीफ करते और उनके लिए प्यार भरी इमोजी पोस्ट करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो में सारा का कैजुअल लुक भी देखने लायक है. वे बहुत क्यूट लग रही हैं.

कोंकणा सेन शर्मा-रणवीर शौरी ने दी तलाक की अर्जी, 3 साल से रह रहे थे अलग

टाइगर की बागी 3 में दिशा का हॉट अंदाज, चर्चा में एक्ट्रेस का आइटम सॉन्ग

बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स

सारा अली खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही वरुण धवन संग फिल्म कुली न. 1 में नजर आने वाली हैं. डेविड धवन निर्देशित ये फिल्म 1 मई को रिलीज होगी. इसके अलावा सारा, अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में भी काम कर रही हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement