scorecardresearch
 

सारा अली खान को पहचानना मुश्किल, KBC में अमिताभ बच्चन को यूं किया था आदाब

महज दो फिल्में कर सारा अली खान बी-टाउन की बड़ी स्टार बन गई हैं. उन्हें यंग जनरेशन की मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस कहा जा रहा है. सारा का कूल एटिट्यूड उन्हें दर्शकों का फेवरेट बना रहा है.

Advertisement
X
सारा अली खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
सारा अली खान (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने 2018 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने केदारनाथ से डेब्यू किया. इसी साल उनकी एक और मूवी सिम्बा रिलीज हुई. सारा पहली ही फिल्म से दर्शकों की फेवरेट बन गई हैं. इंटरनेट पर उनका बचपन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे कौन बनेगा करोड़पति 2 के सेट पर ऑडियंस में बैठी नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सारा गेम शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से बात करती दिख रही हैं. सारा अपनी दोस्ता पश्मीना के साथ KBC के सेट पर पहुंची थीं. शो में गेस्ट के तौर पर प्रीति जिंटा और सैफ अली खान भी मौजूद हैं. दोनों हॉटसीट पर बैठे हैं. सारा पापा सैफ अली खान को सपोर्ट करने पहुंची हैं. इस दौरान बिग बी सारा से बात करते हैं. वे सारा से उनका हाल चाल पूछते हैं. सारा, बचपन में मोटी थीं. उन्हें पहचानना भी मुश्किल लग रहा है.  

Advertisement

The younger sara was also soooo well behaved and graceful! LoveLove❤ @saraalikhan95 😊 . . Follow me my new page @indianvideoz

A post shared by Bollywood love ❤ (@boliywoodlove) on

🦒🐒🐝🐿🍂🍩🍫

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

शो के दौरान अमिताभ, सारा के कहते हैं क्या आप मुझे आदाब करेंगी? सारा अमिताभ से बात करते हुए बेहद क्यूट लग रही हैं. खुद अमिताभ भी सारा को क्यूट कहकर बुलाते हैं. बिग बी उनकी दोस्त पश्मीना से भी बात करते हैं. शो के दौरान सैफ एक सवाल पर अटक जाते हैं. तो सारा काफी परेशान नजर आती हैं.

🌸🍭🎀💞🐙

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

🐰🐰🐰

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

मालूम हो कि महज दो फिल्में कर सारा अली खान बी-टाउन की बड़ी स्टार्स में शुमार हो गई हैं. उन्हें यंग जनरेशन की मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस कहा जा रहा है. सारा अली खान का कूल एटिट्यूड और स्वैग उन्हें दर्शकों का फेवरेट बना रहा है. सारा ने केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत और सिम्बा में रणवीर सिंह के अपोजिट काम किया है. अब सारा के कार्तिक आर्यन के अपोजिट लव आज कल 2 में काम करने की अटकलें हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement