scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर सारा ने नन्ही फैन के साथ क्लिक की फोटो, यूजर बोले- बहुत स्वीट

सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान बी-टाउन की सबसे चर्चित और पसंदीदा सेलेब्रिटी हैं. सारा को ऑन स्क्रीन जितना पसंद किया जाता है, उससे कहीं ज्यादा सारा का व्यक्तित्व फैन्स को उनका दीवाना बना देता है.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान बी-टाउन की सबसे चर्चित और पसंदीदा सेलेब्रिटी हैं. सारा को ऑन स्क्रीन जितना पसंद किया जाता है, उससे कहीं ज्यादा सारा का व्यक्तित्व फैन्स को उनका दीवाना बना देता है. सोशल मीडिया पर सारा का एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैन्स सारा की जमकर तारीफें कर रहे हैं.

दरअसल, हाल ही में बैंकॉक से मुंबई लौटते हुए सारा को फैन्स ने एयरपोर्ट पर सेल्फी से लिए घेर लिया. सारा ने अपने सभी फैन्स के साथ हंसते हुए फोटो क्लिक करवाईं. सारा की एक नन्ही फैन भी एक्ट्रेस के साथ फोटो लेना चाहती थी. अपनी छोटी सी फैन को देखकर सारा ने बच्ची के पास रुककर खुद नन्ही फैन के साथ अपना फोटो क्लिक किया.

View this post on Instagram

Advertisement

#saraalikhan back from Bangkok #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

फैन्स के प्रति सारा के दिल छूने वाले स्वभाव को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सारा की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "वो अभी भी फोटो के लिए रुक रही हैं. ये बहुत स्वीट है."

एक यूजर ने लिखा, "सारा की वीडियो देखना काफी रिफ्रेशिंग होता है. सारा जिस तरह से लोगों के साथ मिलती-जुलती हैं, ये बहुत शानदार है." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बेहद क्यूट."

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सारा को उनके स्वभाव के लिए सराहा गया है. सारा की क्यूट वीडियोज अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. फैन्स को सारा का बिंदास अंदाज काफी पसंद आता है.

सारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में सारा वरुण धवन के साथ रोमांस करते नजर आएंगी. बैंकॉक में फिल्म की शूटिंग का पहले शेड्यूल पूरा करके सारा हाल ही में मुंबई लौटी हैं.

Advertisement
Advertisement