सारा अली खान को बॉलीवुड में कदम रखे अभी 1 साल भी पूरा नहीं हुआ है मगर वे हर तरफ चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वे एक्टर वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों फिल्म के एक गाने की शूटिंग में बिजी हैं. गाने के लिए डांस रिहर्सल्स चल रहे हैं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें ब्रेक के बीच सारा मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर सारा का एक छोटा सा वीडियो वायरल है जिसमें कैमरे के पीछे से वरुण धवन उनसे डांस करने के लिए कह रहे हैं. सारा अली खान मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं और जोशपूर्ण लहजे के साथ डांस करने के लिए हामी भरती नजर आ रही हैं. जब वरुण धवन कहते हैं कि सारा नाचेंगी तो सारा मैं नाचूंगी सॉन्ग गुनगुनाते हुए झूमने लग जाती हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म के जिस गाने के लिए सारा और वरुण रिहर्सल कर रहे हैं उसे कोरियोग्राफ मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य कर रहे हैं. वरुण धवन ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें तीनों सितारे एक फ्रेम में नजर आ रहे थे. वरुण और सारा यैलो ड्रेस में खिले हुए नजर आ रहे थे. बीच में गणेश आचार्य थे. वरुण ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मास्टरजी गणेश आचार्य. सारा जी ने मेरे वस्त्र के रंग को कॉपी किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि कुली नंबर 1 का निर्देशन वरुण धवन के पिता डेविड धवन कर रहे हैं. ये मूवी साल 1995 में आई गोविंदा की ब्लॉकबस्टर मूवी कुली नंबर 1 का रीमेक है. सारा अली खान के बर्थडे पर फिल्म का पहला मोशन पोस्टर शेयर किया गया था. वरुण ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- सारा तेरा बर्थडे आया, बर्थडे के दिन मैं तेरे लिए पोस्टर लाया.