सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. ऐसा लगता है जैसे उनका रुतबा किसी फिल्म स्टार की तरह है. 2 साल के तैमूर के नाम सोशल मीडिया पर कई फैन पेज इस बात का सबूत हैं. उनकी हर फोटो इंटरनेट पर वायरल होती है. बेटे की बढ़ती पॉपुलैरिटी और मीडिया अटेंशन पर सैफ-करीना अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. अब सारा अली खान ने छोटे भाई तैमूर की पॉपुलैरिटी पर मजेदार बयान दिया है.
फिल्मफेयर से एक बातचीत में जब सारा से पूछा गया क्या तैमूर उनकी फैमिली में सबसे बड़े स्टार हैं? जबाव में एक्ट्रेस ने कहा- ''हां. तैमूर का घर से बाहर निकलना खबर बन जाती है. जबकि हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.'' बता दें, पिछले साल सारा की तैमूर को राखी बांधते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. एक्ट्रेस तैमूर और करीना संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
Aww doesn't Taimur Ali Khan look adorable? pic.twitter.com/oIB6YRG0Bu
— Sara Ali Khan (@iSaraAliKhan) January 1, 2018
Baby bro turns 02 😂❤#happybirthdaytaimur ! pic.twitter.com/goLSyzGhHZ
— ♡dQVjBeboSam♡ (@zaam_ph) December 20, 2018
इससे पहले मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सारा ने दोनों भाई इब्राहिम और तैमूर पर बात की थी. उन्होंने कहा था- ''दोनों शरारती और क्यूट हैं. उनकी शरारतें अलग अलग तरह की हैं. तैमूर अभी बच्चा है.'' सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें रक्षाबंधन में तैमूर से शगुन के तौर पर 51 रुपये मिले थे.
So Beautifull Pic Ever ❤️😘 @itakpataudi #Taimuralikhan #Saraalikhan #Taimurdoll #saregamapa2018 pic.twitter.com/ZdqqDm4hAO
— Taimur Ali Khan (@itakpataudi) November 29, 2018
The Almighty knows you're tired, fed up, close to breaking point. But He's given strength within you even when you feel weak. Keep going. pic.twitter.com/VbGHckEaJI
— Sara Ali Khan (@iSaraAliKhan) December 1, 2018
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई हैं. केदारनाथ से सारा ने डेब्यू किया था. इसमें वे सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट दिखी थीं. उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा है. मूवी में उनकी और रणवीर सिंह की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. सारा की अदाकारी को देखते हुए उन्हें बॉर्न स्टार और फ्यूचर स्टार जैसे टैग मिल रहे हैं.