scorecardresearch
 

सुशांत के साथ एंट्री करेंगी सारा, क्या सैफ ने कर दिया है OK

सैफ की बेटी सारा अली खान की बॉलीवुड एंट्री की खबरें पिछले कई दिनों से आ रही हैं. लेकिन अब चर्चा है कि इस नए हीरो की फिल्म से डेब्यू करेंगी सारा...

Advertisement
X
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

पिछले कई दिनों से खबरें है कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. खबरें थीं कि वह रि‍तिक की फिल्म से डेब्यू करेंगी लेकिन बाद में खबर आई कि वह सलमान खान के जीजा आयूष के साथ डेब्यू फिल्म करेंगी. लेकिन इन सब खबरों के बाद अब फाइनल हो गया है कि रितिक आयूष नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत की अगली फिल्म में सारा अली खान नजर आएंगी.

बता दें कि फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर हैं जो कि फिल्म 'काई पो चे' जैसी शानदार फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. सुशांत, अभिषेक की इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वह बहुत पहले ही उनके साथ मूवी करने का मन बना चुके थे. पर डेट ना मिलने की वजह से सुशांत, अभिषेक से मिल नहीं पाए.

Advertisement
सबसे कमाऊ फिल्म बनी बाहुबली-2, जानें करण जौहर को हुआ कितना मुनाफा

पहली फिल्म के लिए तैयार हैं सारा
दरअसल अभिषेक अपनी इस फिल्म के लिए फ्रेश जोड़ी खोज रहे थे और सुशांत से बेहतर उनकी फिल्म में और कौन काम कर सकता है. लेकिन अभी इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट होने में थोड़ा टाइम बाकी है. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इस फिल्म की स्टार कास्ट पूरी तरह से तैयार है. अगले 2 हफ्तों में सारा इस फिल्म को साईन करने वाली हैं.

CID के प्रोड्यूसर के घर हुई चोरी, लाखों रुपये और गहने गायब

सारा की मां अमृता जल्द दिखेंगी छोटे पर्दे पर
सारा के साथ ही साथ उनकी मां अमृता सिंह को उनकी करीबी दोस्त एकता कपूर छोटे पर्दे पर वापस लाना चाहती हैं. हालांकि अभी अमृता का एक्टिंग करियर में फिर से वापस आने का कोई विचार नहीं है. लेकिन अपनी दोस्त के कहने पर वो एकता के प्रोडक्शन हाउस फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' में टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर चुकी हैं.

सारा सोशल मीडिया पर हैं काफी पॅापुलर

सारा इन दिनों इंस्टाग्राम और स्नेपचैट जैसी सोशल साइट्स पर काफी पॅापुलर हैं. उन्होंने तो फिल्म डेब्यू से पहले ही अपनी काफी फैन फॉलोईंग बना ली है.

आपको बता दें कि सुशांत की फिल्म 'राब्ता' जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी. इसके अलावा जल्द ही सुशांत फिल्म 'ड्राइव' में जैकलीन फर्नांडिस के साथ और फिल्म 'रॉ' में दिशा पटानी के साथ दिखेंगे.


Advertisement
Advertisement