scorecardresearch
 

सारा अली खान के ड्राइवर को कोरोना, परिवार के सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

सारा अली खान ने मैसेज में लिखा, मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट मिलते ही बीएमसी को सूचना दी गई और बाद में ड्राइवर को क्वारनटीन सेंटर में भेज दिया गया.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

  • सारा ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
  • घर के सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने सोमवार देर रात इंस्टाग्राम पर एक मैसेज में बताया कि उनके ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाद में ड्राइवर को क्वारनटीन सेंटर में भेज दिया गया.

सारा अली खान ने मैसेज में लिखा, मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट मिलते ही बीएमसी को सूचना दी गई और बाद में ड्राइवर को क्वारनटीन सेंटर में भेज दिया गया. सारा अली खान ने लिखा, मेरे परिवार के लोग और घर के सारे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हम सभी लोग जरूरी एहतियात बरत रहे हैं. बीएमसी की ओर से दी जा रही गाइडलाइंस के लिए धन्यवाद.

बता दें, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी अराध्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बॉलीवुड फैन्स में गहरी उदासी है और उनकी सलामती की दुआएं मांगी जा रही हैं. देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें आ रही हैं जहां उनके स्वस्थ होने के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है.

Advertisement
Advertisement