सारा अली खान ने केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें उनकी एक्टिंग की हर किसी ने सराहना की थी. उनकी दूसरी फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया था कि वे अपनी मां अमृता सिंह के काफी करीब हैं. अब सारा ने अपनी शादी के बाद का प्लान बताया है.
हाल ही में सारा ने Bazaar India मैगजीन को इंटरव्यू दिया था. बाजार इंडिया ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से सारा की तस्वीर की है. इसके कैप्शन में इंटरव्यू के दौरान सारा की बातों को कोट करते लिखा है, ''मेरा मां के साथ पूरी लाइफ रहने का इरादा है. मैं उनसे जब ये बात कहती हूं तो वह परेशान हो जाती है क्योंकि उनके पास मेरी शादी की पूरी योजना है. वे मेरे साथ भी आ सकती है. नहीं, इसमें क्या समस्या है? मैं उनके साथ बाहर घूमना पसंद करती हूं और जब मुझसे थोड़े दिन के लिए भी दूर हो जाती हैं मैं उन्हें बहुत याद करती हूं.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि सारा और कार्तिक के इश्क के चर्चे इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में छाए हुए हैं. दोनों पब्लिक के सामने तो कम नजर आते हैं लेकिन दोनों को चुपचाप मिलते कई बार देखा गया है. एक बार फिर दोनों को साथ में ईद के मौके पर देखा गया है. इस दौरान सारा और कार्तिक ने कपड़े से अपने चेहरे को छिपाए हुए नजर आए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म में काम कर रही हैं. इसमें वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी. यह फिल्म लव आज कल का सीक्वल है. इसके अलावा सारा कुली नंबर 1 के रीमेक में नजर आएंगी. इसका निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार कुली नंबर 1 की शूटिंग बैंकॉक में होगी.